खुद करोड़पति तो पत्नी है अरबों की मालकिन, इस पार्टी से चुनाव लड़ रहे बाहुबली धनंजय सिंह

धनंजय सिंह और उनकी पत्नी श्रीकला रेड्डी करोड़ों की संपत्ति के मालिक हैं, धनंजय सिंह के 4 बैंक खातों में 10.11 लाख रुपये जमा हैं, वहीं उनकी पत्नी श्रीकला के तीन बैंक खातों में कुल 3.87 करोड़ रुपये से ज्यादा की राशि जमा है।

New Delhi, Feb 17 : नीतीश कुमार की पार्टी जदयू ने यूपी विधानसभा चुनाव के लिये जौनपुर के मल्हनी से बाहुबली नेता तथा पूर्व सांसद धनंजय सिंह को उम्मीदवार बनाया है, उन्होने 1995 में लखनऊ विश्वविद्यालय से स्नातक और 2008 में वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय जौनपुर से पारास्नातक की डिग्री हासिल की है।

Advertisement

करोड़ों के मालिक
धनंजय सिंह और उनकी पत्नी श्रीकला रेड्डी करोड़ों की संपत्ति के मालिक हैं, धनंजय सिंह के 4 बैंक खातों में 10.11 लाख रुपये जमा हैं, वहीं उनकी पत्नी श्रीकला के तीन बैंक खातों में कुल 3.87 करोड़ रुपये से ज्यादा की राशि जमा है, धनंजय के पास 8.25 लाख तो वहीं उनकी पत्नी के पास 2 लाख रुपये नगदी है, धनंजय के पास 68.66 लाख रुपये के जेवरात, तो उनकी पत्नी 1.74 करोड़ रुपये के जेवरात की मालकिन है, इस तरह धनंजय सिंह के पास कुल मिलाकर 3.56 करोड़ रुपये से ज्यादा की चल संपत्ति है, तो उनकी पत्नी 6.71 करोड़ से ज्यादा चल संपत्ति की मालकिन है।

Advertisement

28 लाख से ज्यादा की देनदारी
धनंजय सिंह के पास 5.31 करोड़ रुपये की अचल संपत्ति (जमीन-मकान) आदि है, वहीं उनकी पत्नी श्रीकला के पास 780 करोड़ रुपये की अचल संपत्ति है, धनंजय पर सरकारी देनदारी 28.94 लाख रुपये है, तो वहीं उनकी पत्नी पर कोई सरकारी देनदारी नहीं है, धनंजय के ऊपर बैंक और वित्तीय संस्थाओं के लोन के रुप में 11.98 लाख रुपये बकाया है, वहीं श्रीकला रेड्डी के ऊपर 14,479 रुपये का बकाया है।

Advertisement

कारों के शौकीन
धनंजय सिंह के पास एक फॉर्च्यूनर, एक बोलेरो, एक होंडा सिंड और एक टैंकर है, वहीं उनकी पत्नी के पास मात्र निसान कंपनी की एक सनी कार है, धनंजय सिंह के पास कलवारी गांव में उनके नाम पर देव राइस एंड फ्लोर मिल है, वहीं जौनपुर जिले के सतहरिया में विंध्यवासिनी इंटरप्राइजेज नाम से एक फर्म भी है, धनंजय के पास, लखनऊ में डेढ बीघा जमीन, बाराबंकी में गैर कृषि कार्य वाली जमीन, जौनपुर के उमरपुर मोहल्ले में 5000 वर्ग फीट का मकान और हुसैनाबाद में भी जमीन है, उनकी पत्नी श्रीकला के पास, तेलंगाना में 17 एकड़ का प्लाट, 10 हजार वर्ग फीट की रिहाइशी जमीन है, धनंजय पर 10 मुकदमे विचाराधीन है, जिसमें से 8 मुकदमे जौनपुर की कोर्ट में है, एक मुकदमा दिल्ली के पटियाला हाउस कोर्ट में है, पिछले साल जनवरी 2021 में अजित सिंह हत्याकांड में भी उन पर धारा 212 और 176 आईपीसी में विवेचना चल रही है।