आर-पार के मूड में मुकेश सहनी, एक ही दांव से बीजेपी और तेजस्वी को धोबीपछाड़!

बोचहां विधानसभा उपचुनाव में मुकेश सहनी ने अपनी पार्टी की ओर से पूर्व मंत्री और दिग्गज राजद नेता रमई राम की बेटी गीता कुमारी को उम्मीदवार घोषित किया है।

New Delhi, Mar 22 : बोचहां में होने वाले उपचुनाव ने पूरे बिहार का सियासी पारा चढा रखा है, पहले तो बीजेपी और वीआईपी चीफ मुकेश सहनी के बीच खूब खींचतान हुई, जिसके बाद अब मुकेश सहनी ने ऐसा चाल चला है कि बीजेपी के साथ राजद भी परेशान है, कहा जा रहा है कि इस बार चुनाव त्रिकोणीय हो सकता है, इसके साथ ही मुकेश सहनी के एनडीए छोड़ने को लेकर भी तरह-तरह की बातें की जा रही है।

Advertisement

उम्मीदवार घोषित
बोचहां विधानसभा उपचुनाव में मुकेश सहनी ने अपनी पार्टी की ओर से पूर्व मंत्री और दिग्गज राजद नेता रमई राम की बेटी गीता कुमारी को उम्मीदवार घोषित किया है, मुकेश सहनी ने कहा कि 23 मार्च को गीता कुमारी नामांकन दाखिल करेंगी, mukesh sahani राजद छोड़ पूर्व मंत्री रमई राम ने अपनी बेटी के साथ वीआईपी की सदस्यता ली है, रमई राम इस सीट से 8 बार विधायक रहे हैं।

Advertisement

बीजेपी ने भी घोषित किया उम्मीदवार
आपको बता दें कि 2020 विधानसभा चुनाव के दौरान ये सीट वीआईपी के खाते में गई थी, तब मुसाफिर पासवान वीआईपी के टिकट पर जीते थे, लेकिन बाद में उनका निधन हो गया, जिसके बाद बीजेपी ने इस सीट से बेबी कुमारी को उम्मीदवार घोषित कर दिया है, इससे पहले मुकेश सहनी ने मुसाफिर पासवान के बेटे अमर पासवान को उम्मीदवार बनाने का ऐलान किया था, लेकिन ऐन मौके पर बीजेपी और सहनी के बीच खटपट देख अमर पासवान वीआईपी छोड़ राजद में शामिल हो गये, जिसके बाद मुकेश सहनी के लिये परिस्थिति अलग हो रही थी।

Advertisement

अब नई चाल
अब मुकेश सहनी ने राजद में सेंध लगाते हुए रमई राम और उनकी बेटी को अपनी पार्टी में शामिल कर लिया है, इस एक तीर से उन्होने दो निशाना लगाने की कोशिश की है, राजद के साथ-साथ बीजेपी को भी संदेश देने की कोशिश की है, सहनी ने प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि बोचहां सीट जरुर जीतेंगे, जीत के बाद उनके विधायक भी एनडीए का हिस्सा होंगे, उन्होने कहा कि सीएम नीतीश कुमार के साथ वो मजबूती से खड़े हैं।