बीजेपी नेता की तारीफ कर शिवपाल दिल्ली के लिये रवाना, महाभारत का भी जिक्र किया, नई चर्चा शुरु

शिवपाल यादव के दिल्ली जाने पर नई चर्चा शुरु हो गई है, प्रसपा से जुड़े कुछ लोगों का कहना है कि अध्यक्ष जी लखनऊ जाने की बात कहकर वहां से निकले थे।

New Delhi, Mar 28 : सपा विधान मंडल दल की मीटिंग में नहीं बुलाये जाने से नाराज होकर लखनऊ से इटावा वापस लौटे पूर्व मंत्री शिवपाल यादव रविवार सुबह ही यहां से रवाना हो गया, इटावा में उन्होने कुछ खास लोगों से मुलाकात की, बताया जा रहा है कि शिवपाल यादव दिल्ली के लिये रवाना हुए हैं।

Advertisement

दिल्ली जाने पर नई चर्चा
शिवपाल यादव के दिल्ली जाने पर नई चर्चा शुरु हो गई है, प्रसपा से जुड़े कुछ लोगों का कहना है कि अध्यक्ष जी लखनऊ जाने की बात कहकर वहां से निकले थे, shivpal yadav प्रसपा अध्यक्ष और जसवंतनगर से विधायक शिवपाल यादव को शनिवार को लखनऊ में सपा विधान मंडल दल की बैठक में नहीं बुलाया गया था, वो मीटिंग के लिये ही लखनऊ में रुके हुए थे, बैठक में नहीं बुलाये जाने से नाराज होकर वो शनिवार को इटावा चले गये थे।

Advertisement

बीजेपी प्रत्याशी की तारीफ
शिवपाल यादव ने यहां पर तंज कसा, उन्होने कहा धर्म के युद्ध में युधिष्टिर दुर्योधन की जगह शकुनी से जुआ खेलने लगे, यहीं खेल का परिणाम तय हो गया था, हार किसकी होनी है, shivpal yadav वो ताखा ब्लॉक के उदयपुरकला में एक धार्मिक कार्यक्रम में लोगों को संबोधित कर रहे थे, उन्होने कहा कि वो चाहते थे कि सिरसागंज से बीजेपी उम्मीदवार हरिओम यादव को जीत मिले, बीजेपी के सिरसागंज उम्मीदवार रहे हरिओम यादव के साथ मंच साझा करते हुए शिवपाल ने कहा कि उन्हें जीतना चाहिये थे, अच्छे व्यक्ति हैं।

Advertisement

धर्म और राजनीति दोनों में लागू होती है ये नीति
शिवपाल ने इस दौरान कहा कि जब अपने और परायों में भेद नहीं पता होता, तो महाभारत होती है, धर्म और राजनीति दोनों में ये नीति लागू होती है, साइकिल चुनाव चिन्ह से लड़ने वाले उम्मीदवारों में उनकी जीत सबसे बड़ी हुई है, shivpal singh yadav उन्होने कहा कि आज सपा विधायकों की बैठक का कोई बुलावा नहीं भेजा गया था, इसी कारण वो शामिल नहीं हुए, लखनऊ से आकर अपने शुभचिंतकों के कार्यक्रम में शामिल हो रहे हैं, इस मौके पर पूर्व विधायक और समधि तथा बीजेपी नेता हरिओम यादव भी मौजूद थे।