बढती महंगाई के बीच अच्छी खबर, फिर से सस्ता हो गया सरसों तेल, इतने पर पहुंचा दाम

मंडियों में सरसों की सप्लाई में तेजी आई है, शुक्रवार को जहां 5 लाख बोरी सरसों सप्लाई हुई थी, शनिवार को ये सप्लाई बढकर 7 लाख बोरी हो गई, इसके कारण सरसों की कीमत में 25 रुपये प्रति क्विंटल की गिरावट हुई।

New Delhi, Apr 03 : पेट्रोल-डीजल के बढते दामों ने माल भाड़ा तेजी से बढाया है, जिसका असर खाने-पीने की तमाम चीजों पर नजर आने वाली है, हालांकि दिल्ली तेल-तिलहन बाजार में सोयाबीन, पामोलिन और बिनौला तेल की कीमतों में सुधार दर्ज किया गया है, शुक्रवार रात को जहां शिकागो एक्सचेंज में 1.5 प्रतिशत की तेजी दर्ज की गई, वहीं सप्लाई पर भी इसका असर दिखा।

Advertisement

बढी सप्लाई
मंडियों में सरसों की सप्लाई में तेजी आई है, शुक्रवार को जहां 5 लाख बोरी सरसों सप्लाई हुई थी, शनिवार को ये सप्लाई बढकर 7 लाख बोरी हो गई, इसके कारण सरसों की कीमत में 25 रुपये प्रति क्विंटल की गिरावट हुई, वहीं यूपी की बात करें, तो मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक 3 अप्रैल को यहां सरसों के तेल के भाव 157 रुपये पर खुले, जबकि पिछले साल ये दाम सर्वाधिक 210 रुपये के स्तर तक पहुंच गया था, उस लिहाज से बात करें, तो ये अभी सरसों के तेल के दामों में 50 रुपये से ज्यादा की गिरावट आई है, बाजार एक्सपर्ट का मानना है कि आने वाले सप्ताहों में भी दामों में गिरावट जारी रह सकती है।

Advertisement

मूंगफली के दाम भी गिरे
केवल सरसों के तेल ही नहीं बल्कि मांग के कमजोर रहने की वजह से मूंगफली तेल की कीमतों में भी गिरावट दर्ज की गई है, बाजार में प्रति क्विंटल थोक भाव पर आइये नजर डालते हैं, किसका क्या रेट चल रहा है।

Advertisement

सरसों तिलहल- 7500-7550 (42 प्रतिशत कंडीशन का भाव) रुपये
मूंगफली- 6725- 6820 रुपये
मूंगफली तेल मिल डिलीवरी – 15750 रुपये
मूंगफली साल्वेंट रिफाइंड तेल – 2610-2800 रुपये प्रति टिन
सरसों तेल दादरी- 15000 रुपये प्रति क्विंटल
सरसों पक्की घानी- 2375 से 2450 रुपये प्रति टिन
सरसों पक्की घानी – 2425 से 2525 रुपये प्रति टिन
तिल तेल मिल डिलीवरी – 17 से साढे 18 हजार रुपये
सोयाबीन तेल मिल डिलीवरी दिल्ली- 15750 रुपये
सोयाबीन मिल डिलीवरी इंदौर- 15400 रुपये
सोयाबीन तेल डीगम कांडला- 14100 रुपये
सीपीओ एक्स कांडला – 13800 रुपये