बिहार MLC चुनाव में लहराया भगवा, एक-एक सीट का हाल जानिये, नीतीश की पार्टी काफी पीछे

बिहार में हुए एमएलसी चुनाव में एनडीए भारी पड़ी है, उसने 24 में से 14 सीटों पर जीत हासिल की है, इस बार 24 सीटों के लिये 187 उम्मीदवारों ने अपनी किस्मत आजमाई थी, बीजेपी 8 सीटों के साथ सबसे आगे रहे।

New Delhi, Apr 08 : बिहार विधानपरिषद चुनाव 2022 के नतीजे सामने आ चुके हैं, 24 में से कुछ सीटें तो ऐसी रही जहां उम्मीद से अलग फैसला रहा, हालांकि अलग पूरे चुनाव को देखें, तो मुकाबला टक्कर का रहा, वैशाली में राजद ने अपनी सीट गंवा दी, वहीं कई सीटों पर जबरदस्त टक्कर देखने को मिली।

Advertisement

छपरा में उम्मीदवार बदलवा पड़ा बीजेपी को महंगा
छपरा जिले में बीजेपी के बागी इंजीनियर सच्चिदानंद राय ने पूरी पार्टी को अपने दम पर हैसियत दिखा दी, करीब 2850 वोटों से जीत हासिल की है, आखिर समय में बीजेपी ने सच्चिदानंद राय का टिकट काट दिया था, bjp जिससे उनके समर्थकों और वोटरों में भारी आक्रोश था, आखिर में इसकी पूरी कसर वोटरों ने निकाल ली।

Advertisement

कौन कहां से जीता
नालंदा- रीना यादव (जदयू)
गोपालगंज- राजीव सिंह (बीजेपी)
मुजफ्फरपुर – दिनेश सिंह (जदयू)
मोतिहारी – महेश्वर सिंह (निर्दलीय)
वैशाली – भूषण कुमार (रालोजपा)
भागलपुर-बांका- विजय कुमार सिंह (जदयू)
औरंगाबाद- दिलीप कुमार सिंह (बीजेपी)
भोजपुर- बक्सर- राधाचरण सेठ (बीजेपी)
सारण- सच्चिदानंद राय (निर्दलीय)
पटना- कार्तिकेय कुमार (राजद)
सिवान – विनोद जायसवाल (राजद)
नवादा – अशोक यादव (निर्दलीय)
समस्तीपुर- तरुण कुमार चौधरी (बीजेपी)

Advertisement

पूर्णिया- दिलीप कुमार जायसवाल (बीजेपी)
मुंगेर जमुई शेखपुरा- अजय कुमार सिंह (राजद)
गया जहानाबाद अरवल- रिंकू यादव (राजद)
रोहतास कैमूर- संतोष कुमार सिंह (बीजेपी)
दरभंगा- सुनील चौधरी (बीजेपी)
सीतामढी शिवहर- रेखा देवी (जदयू)
पश्चिम चंपारण- सौरभ कुमार (राजद)
बेगूसराय खगड़िया- राजीव कुमार (कांग्रेस)
सहरसा मधेपुरा सुपौल- डॉ. अजय कुमार सिंह (राजद)
मधुबनी – अंबिका गुलाब यादव (निर्दलीय)
कटिहार- अशोक अग्रवाल (बीजेपी)

एनडीए पड़ी भारी
बिहार में हुए एमएलसी चुनाव में एनडीए भारी पड़ी है, उसने 24 में से 14 सीटों पर जीत हासिल की है, BJP Flag इस बार 24 सीटों के लिये 187 उम्मीदवारों ने अपनी किस्मत आजमाई थी, बीजेपी 8 सीटों के साथ सबसे आगे रहे, जबकि दूसरे नंबर पर लालू की पार्टी राजद को 6 सीटें मिली, फिर नीतीश की पार्टी जदयू को 4 सीटें मिली।