उथप्पा-दुबे की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी ने कर दिया उलटफेर, ऑरेंज कैप रेस में जोरदार एंट्री

चेन्नई के लिये शानदार बल्लेबाजी करते हुए युवा ऑलराउंडर शिवम दुबे ने 46 गेंदों में नाबाद 95 रनों की पारी खेली, अब शिवम दूबे के इस टूर्नामेंट में 207 रन हो गये हैं।

New Delhi, Apr 13 : आईपीएल 2022 का 22वां मुकाबला चेन्नई सुपरकिंग्स और आरसीबी के बीच खेला गया, इस मुकाबले में आरसीबी ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया, फिर बल्लेबाजी के लिये उतरी चेन्नई की टीम ने 20 ओवरों में 4 विकेट के नुकसान पर 216 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया। इसके बाद लक्ष्य का पीछा करते हुए आरसीबी की टीम 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 193 रन ही बना सकी, और 23 रन से मैच गंवा दिया, इस मैच में दोनों टीमों के बल्लेबाजों की बेहतरीन बल्लेबाजी के चलते टूर्नामेंट में ऑरेंज कैप के समीकरण बदल चुके हैं, इस ऑर्टिकल में हम बात करेंगे, टॉप 5 बल्लेबाजों की।

Advertisement

दुबे ताबड़तोड़ बल्लेबाजी
चेन्नई के लिये शानदार बल्लेबाजी करते हुए युवा ऑलराउंडर शिवम दुबे ने 46 गेंदों में नाबाद 95 रनों की पारी खेली, अब शिवम दूबे के इस टूर्नामेंट में 207 रन हो गये हैं, वो इसके साथ ही वो ऑरेंज कैप की रेस में जोस बटलर के बाद दूसरे नंबर पर पहुंच गये हैं। वो बटलर से सिर्फ 12 रन पीछे हैं।

Advertisement

तीसरे पर उथप्पा
वहीं इस मैच में अपनी टीम के लिये 50 गेंदों में 88 रन बनाने वाले रॉबिन उथप्पा कुल 194 रन के साथ तीसरे नंबर पर पहुंच गये हैं, इस लिहाज से अब ऑरेंज कैप की रेस में टॉप 5 बल्लेबाजों में 2 बल्लेबाज अकेले चेन्नई सुपरकिंग्स के ही हैं।

Advertisement

पहले नंबर पर बटलर
इस लिस्ट में अभी भी पहले स्थान पर राजस्थान रॉयल्स के बल्लेबाज जोस बटलर हैं, जिन्होने 218 रन बनाये हैं,  जिसमें 1 शतक भी शामिल है। चौथे नंबर पर लखनऊ सुपर जायंट्स के विकेटकीपर बल्लेबाज क्विंटन डिकॉक है, जिनके नाम 188 रन है। पांचवें नंबर पर गुजरात टाइटंस के सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल है, जिन्होने 187 रन बनाये हैं।

ऑरेंज कैप लिस्ट
जोस बटलर- 4 मैच- 4 पारी- 1 शतक- 218 रन
शिवम दुबे- 5 मैच- 5 पारी- 207 रन
रॉबिन उथप्पा- 5 मैच- 5 पारी- 194 रन
क्विंटन डिकॉक- 5 मैच- 5 पारी- 188 रन
शुभमन गिल- 4 मैच- 4 पारी -187 रन