अखिलेश के भगवा अपराधी वाले बयान पर ‘छोटी बहू’ का करारा जवाब, एक लाइन में बोलती बंद

सपा मुखिया अखिलेश यादव के ट्वीट कि भगवा वेश में अपराधी घूमते हैं, के सवाल पर उन्होने कहा कि भगवा हमारे देश तथा संस्कृति का एक अहम हिस्सा है, पूरा संत समाज भगवा में है।

New Delhi, Apr 14 : बीजेपी नेता तथा मुलायम सिंह यादव की छोटी बहू अपर्णा यादव ने बुधवार को धर्म नगरी वृंदावन पहुंची, फिर बांके बिहारी मंदिर में मत्था टेका, इस दौरान अपर्णा पूरी तरह से भक्ति भाव में सराबोर दिखी, उन्होने ठाकुर बांके बिहारी जी के दर्शन कर आशीर्वाद लिया, वहीं मंदिर सेवायत ने उन्हें पूजा कराई, फिर इकलाई ओढाकर प्रसाद भेंट किया, दर्शन के बाद वो मीडियाकर्मियों से मुखातिब हुई, अपर्णा ने एमएलसी चुनाव परिणाम में बीजेपी की जीत को सबका साथ सबका विश्वास के विजन की जीत बताया।

Advertisement

भगवा पर बयान
वहीं सपा मुखिया अखिलेश यादव के ट्वीट कि भगवा वेश में अपराधी घूमते हैं, के सवाल पर उन्होने कहा कि भगवा हमारे देश तथा संस्कृति का एक अहम हिस्सा है, पूरा संत समाज भगवा में है, akhilesh aparna भगवा धारण करने से अपराध करने की भावना मन में आ ही नहीं सकती, साथ ही कहा कि सनातन संस्कृति परंपरा के बारे में इस प्रकार की टिप्पणी करना उचित नहीं है।

Advertisement

राज ठाकरे के बयान पर कही ये बात
महाराष्ट्र में मनसे प्रमुख राज ठाकरे के अजान के लिये लाउडस्पीकर पर बैन लगाने की मांग पर अपर्णा यादव ने कहा कि वो ऐसा क्यों कर रहे हैं, इसकी उन्हें जानकारी नहीं है, लेकिन जो समझती है, कि aparna yadav जिस तरह से सीएम योगी ने चैत्र नवरात्र में जगह-जगह कार्यक्रम और जुलूस निकाले गये, प्रदेश में सौहार्द का माहौल रहा, शांतिपूर्ण ढंग से रमजान भी चल रहा है, ये यशस्वी मुख्यमंत्री के लिये उपलब्धि है, अब राज ठाकरे के मन में क्या है, वो अलगाव फैलाना चाह रहे हैं, या फिर कुछ और, इस पर वही टिप्पणी कर सकते हैं।

Advertisement

मोदी-योगी की प्रशंसक
आपको बता दें कि अपर्णा यादव विधानसभा चुनाव से ठीक पहले सपा छोड़कर बीजेपी में शामिल हुई थी, हालांकि सपा में रहते हुए भी वो खुलकर मोदी और योगी की तारीफ करती थी, अब बीजेपी में आने के बाद सपा प्रमुख अखिलेश यादव पर तंज कसने का कोई मौका नहीं छोड़ती है।