‘मैं अपनी तारीफ नहीं कर रहा, टीम इंडिया का बेस्ट फिनिशर बन सकता हूं, धोनी जैसा कप्तान भी’

राजस्थान रॉयल्स के युवा ऑलराउंडर रियान पराग ने खुद के नाम की वकालत की है, उन्होने कहा कि वो भविष्य में टीम इंडिया के बेस्ट फिनिशर बन सकते हैं।

New Delhi, Apr 14 : टीम इंडिया में धोनी ने कई भूमिकाएं निभाई, फिर चाहे कप्तानी हो, विकेटकीपर हो या मेंटर, उनके हर काम की तारीफ हुई, इसी में एक भूमिका थी जिसके लिये वो जाने जाते थे, एक शानदार फिनिशर, माही के संन्यास लेने के बाद टीम को अभी भी एक अच्छे फिनिशर की तलाश है, जिसके लिये लोगों की नजरें हार्दिक पंड्या पर गई, लेकिन वो फिटनेस की वजह से अंदर-बाहर होते रहे, अब ऐसे में एक युवा भारतीय खिलाड़ी का मानना है कि वो टीम इंडिया का अगला फिनिशर बन सकता है।

Advertisement

रियान पराग का बड़ा दावा
राजस्थान रॉयल्स के युवा ऑलराउंडर रियान पराग ने खुद के नाम की वकालत की है, उन्होने कहा कि वो भविष्य में टीम इंडिया के बेस्ट फिनिशर बन सकते हैं, रियान ने कहा कि वो सिर्फ अपनी आईपीएल टीम राजस्थान रॉयल्स के ही नहीं बल्कि भारतीय टीन के भी फिनिशिंग की भूमिका को अच्छे से निभा सकते हैं।

Advertisement

क्या कहा
रियान ने कहा मैं अपनी बहुत प्रशंसा नहीं करना चाहता, लेकिन मुझे लगता है कि मैं ना सिर्फ राजस्थान रॉयल्स के लिये बल्कि आने वाले सालों में भारत के लिये सर्वश्रेष्ठ फिनिशर बन सकता हूं, मेरे पास कौशल सेट है, मुझे ऑलराउंडर की योग्यता मिली है, हां मुझे काम करने के लिये बहुत कुछ मिला है, और मुझे लगातार बने रहना है, मुझे कई क्षेत्रों में बहुत काम करना है, लेकिन मेरा दृढ विश्वास है कि मैं इसे राजस्थान रॉयल्स और देश के लिये भी कर सकता हूं।

Advertisement

धोनी की तरह मैं भी कूल कैप्टन
रियान पराग को घरेलू क्रिकेट में असम का कप्तान बनाया गया था, उन्होने कहा कि ये पल उनके दिल के काफी करीब है, 20 साल के युवा ने अपनी कप्तानी को लेकर कहा, कि उन्हें लगता है कि वो धोनी की तरह एक कूल कप्तान हो सकते हैं, ये बहुत खास था, मैंने पिछले साल और इस साल भी मुश्ताक अली ट्रॉफी में टीम की कप्तानी की, मैं हमेशा खुद को एक कप्तान के रुप में सोचता हूं, तब भी जब मैं टीम की कप्तानी नहीं कर रहा होता हूं, मैं हमेशा अपने खेल के बारे में ऐसा सोचता हूं, मैं धोनी को थोड़ा कॉपी करने की कोशिश करता हूं, मैं बहुत आक्रामक नहीं हूं, मैं अच्छा हूं।