लगातार 6ठीं हार के बाद टूट गये रोहित शर्मा, टीम के प्रदर्शन पर कही ऐसी बात, फैंस को लगेगा झटका

पहले बल्लेबाजी करने उतरी लखनऊ की टीम ने कप्तान केएल राहुल की शानदार शतकीय पारी के दम पर 20 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 199 रनों का स्कोर खड़ा किया, लक्ष्य का पीछा करने उतरी मुंबई की टीम 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 181 ही बना सकी।

New Delhi, Apr 17 : आईपीएल में शनिवार को मुंबई इंडियंस और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच एक हाई स्कोरिंग मुकाबला खेला गया, इस मैच में रोहित शर्मा की टीम को 18 रन से हार का सामना करना पड़ा, इस हार के साथ मुंबई को टूर्नामेंट में लगातार 6ठीं हार झेलनी पड़ी, अब टीम के लिये प्लेऑफ की राह बेहद मुश्किल हो चुकी है, इस हार के साथ मुंबई की टीम अभी भी अंक तालिका में सबसे निचले पायदान पर बनी हुई है।

Advertisement

रोहित ने की तारीफ
इस मैच की बात करें, तो पहले बल्लेबाजी करने उतरी लखनऊ की टीम ने कप्तान केएल राहुल की शानदार शतकीय पारी के दम पर 20 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 199 रनों का स्कोर खड़ा किया, लक्ष्य का पीछा करने उतरी मुंबई की टीम 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 181 ही बना सकी। Rohit-Sharma मैच के बाद रोहित शर्मा ने कहा जब आप इतने बड़े लक्ष्य का पीछा कर रहे होते हैं, तो आपको साझेदारी की जरुरत होती है, और ऐसा करने में हम नाकामयाब साबित हुए, कभी-कभी आपको विपक्षी टीम के अच्छे खेल को भी स्वीकारना पड़ता है, राहुल ने अपनी टीम के लिये कुछ वैसा ही किया।

Advertisement

खुद को माना हार का जिम्मेदार
मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा ने हार का जिम्मेदार खुद को मानते हुए कहा कि अगर मुझे पता होता कि गलती कहां हो रही है, तो निश्चित तौर पर मैं उसमें सुधार करता, इस वक्त कुछ भी हमारे पक्ष में नहीं जा रहा है, rohit sharma लेकिन मैं ये जिम्मेदारी अपने ऊपर लेता हूं, हमने अभी 6 गेम गंवाये हैं, हम ये समझने की कोशिश कर रहे हैं कि हमारा सही संयोजन क्या है, लेकिन ये सब विपक्ष पर निर्भर करता है, हम खेलते हैं, जब आप गेम हारते हैं तो ये बताना बहुत आसान होता है, कि बदलाव किये जा रहे हैं, लेकिन हम कोशिश करते हैं, कि अपने सर्वश्रेष्ठ इलेवन के साथ उतरें।

Advertisement

सिर ऊंचा रखना होगा
रोहित ने कहा कि हमने अभी तक कोई मैच नहीं जीता है, लेकिन हमें अपना सिर ऊंचा रखना होगा, मैं हर मैच के लिये जिस तरह से तैयारी करता हूं, उसी तरह से खुद को तैयार करने की कोशिश कर रहा हूं, ये कोई अलग बात नहीं है, rohit-sharma मैं अपने अनुभव का भरपूर इस्तेमाल करुंगा, मुझे उम्मीद है कि एक टीम के तौर पर हम जल्द ही वापसी करेंगे, हम ऐसा पहले भी कर चुके हैं।