फिरकी में बल्लेबाजों को उलझाने के बाद कुलदीप यादव की दरियादिली, सोशल मीडिया पर विवाद

कुलदीप यादव को मैन ऑफ द मैच चुना गया, मैच के बाद चाइनामैन गेंदबाज ने कहा कि मैं इस अवॉर्ड को अक्षर के साथ साझा करना चाहूंगा, उन्होने अच्छी गेंदबाजी की।

New Delhi, Apr 21 : दिल्ली कैपिटल्स के चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव ने अपना मैन ऑफ द मैच अवॉर्ड टीम के साथी खिलाड़ी अक्षर पटेल के साथ साझा किया है, कुलदीप और अक्षर पटेल ने पंजाब किंग्स के खिलाफ शानदार गेंदबाजी करते हुए 2-2 विकेट अपने नाम किये, कुलदीप ने 24 रन देकर 2 जबकि अक्षर ने 4 ओवर में सिर्फ 10 रन देकर 2 विकेट अपने नाम किये, दिल्ली ने इस मुकाबले को 9 विकेट से अपने नाम किया।

Advertisement

कुलदीप मैन ऑफ द मैच
कुलदीप यादव को मैन ऑफ द मैच चुना गया, मैच के बाद चाइनामैन गेंदबाज ने कहा कि मैं इस अवॉर्ड को अक्षर के साथ साझा करना चाहूंगा, उन्होने अच्छी गेंदबाजी की, बीच के ओवरों में अहम विकेट निकाले, मैंने केजी (रबाडा) के खिलाफ बहुत खेले हैं, मैं ये बात अच्छी तरह से जानता था कि उनके पैर ज्यादा नहीं हिलते, मेरा प्लान गूगली गेंदबाजी करने का था।

Advertisement

दो विकेट
चाइनामैन गेंदबाज ने कगिसो रबाडा और नेथन एलिस को क्लीन बोल्ड किया, दूसरी ओर अक्षर पटेल ने लियाम लिविंगस्टोन जैसे खतरनाक बल्लेबाज को ऋषभ पंत के हाथों स्टंप आउट कराने के बाद विकेटकीपर जितेश शर्मा को एलबीडब्लयू किया, कुलदीप के मुताबिक दूसरे विकेट का श्रेय ऋषभ पंत को जाता है, जिन्होने राउंड द विकेट गेंदबाजी करने को कहा था, ईमानदारी से कहूं तो मुझे पता है कि मेरी भूमिका क्या है, मैं सिर्फ अच्छी लाइन लेंग्थ पर फोकस कर रहा हूं।

Advertisement

मैन ऑफ द मैच पर विवाद
सोशल मीडिया पर कुलदीप को मैन ऑफ द मैच चुने जाने पर भी विवाद हो रहा है, क्योंकि कुलदीप ने जो विकेट लिये, वो गेंदबाजों के थे, जबकि अक्षर पटेल ने किफायती गेंदबाजी करते हुए दो महत्वपूर्ण विकेट हासिल किये, इसलिये मैन ऑफ द मैच के असल हकदार वो हैं।