जानिये, कितनी संपत्ति की मालकिन है हनुमान चालीसा पर उद्धव को चुनौती देने वाली नवनीत राणा

नवनीत राणा और उनके पति रवि राणा दोनों ही योग गुरु बाबा रामदेव के प्रबल अनुयायी हैं, बताया जाता है कि एक योग शिविर के दौरान ही दोनों की मुलाकात हुई थी।

New Delhi, Apr 25 : हनुमान चालीसा को लेकर इन दिनों महाराष्ट्र में सियासी पारा उफान मार रहा है, अमरावती से निर्दलीय लोकसभा सांसद नवनीत राणा और उनके पति निर्दलीय विधायक रवि राणा ने शनिवार को ऐलान किया था कि वो महाराष्ट्र के सीएम उद्धव ठाकरे के निवास यानी मातोश्री के बाहर हनुमान चालीसा का पाठ करेंगे, हालांकि नवनीत राणा अपने पति के साथ मातोश्री पहुंच पाती उससे पहले ही बड़ी संख्या में शिवसेना कार्यकर्ता उनके घर के बाहर जमा हो गये, जिससे वो घर से बाहर नहीं निकल पाई, इसके बाद शाम को मुंबई पुलिस ने नवनीत और उनके पति को धार्मिक उन्माद फैलाने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया, महाराष्ट्र में चल रही इस सियासी हलचल के बाद आइये जानते हैं कि नवनीत राणा कितनी संपत्ति की मालकिन हैं।

Advertisement

इतनी संपत्ति की मालकिन
नवनीत राणा 2019 लोकसभा चुनाव में महाराष्ट्र के अमरावती सीट से लड़ी और शिवसेना उम्मीदवार को हराकर संसद पहुंची, चुनाव आयोग को दिये हलफनामे में उन्होने बताया कि उनके पास 12,45,54,656 रुपये की संपत्ति है, Navneet Rana हालांकि उन्होने साथ ही ये भी बताया कि उनके ऊपर करीब 7 करोड़ रुपये की देनदारी है, नवनीत और उनके पति रवि राणा के अलग-अलग बैकों में 7 खाते हैं, जिनमें उन्होने करीब 6 लाख रुपये जमा होने की बात बताई थी।

Advertisement

3 गाड़ियां
हलफनामे के अनुसार नवनीत के पास एक टोयोटा फॉर्च्यूनर कार है, जिसकी कीमत उन्होने 20.74 लाख रुपये बताई है, वहीं उनके पति के नाम पर करीब 61 लाख रुपये की दो गाड़ियां है, जिसमें एक फोर्ड एवेंडर और दूसरी फॉर्च्यूनर है, नवनीत राणा ने चुनाव आयोग को बताया कि उनके पास करीब 27 लाख रुपये और उनके पति के पास 2 लाख रुपये के सोने के गहने हैं।

Advertisement

5 करोड़ के 3 फ्लैट
अमरावती सांसद ने अचल संपत्ति के तौर पर बताया कि उनके और उनके पति रवि राणा के नाम पर 1.82 करोड़ रुपये की एग्रीकल्चर लैंड है, इसके अलावा उनके पति के नाम पर 40 लाक रुपये की एक कमर्शियल बिल्डिंग भी है, नवनीत राणा के नाम पर मुंबई में तीन फ्लैट है, जिनकी कुल कीमत करीब 5 करोड़ रुपये है, इनमें से एक फ्लैट मुंबई की पाटलिपुत्र ओशिवरा सोसाइटी, दूसरा मुंबई के गार्डन एस्टेट गोरेगांव, और तीसरा वेस्ट मुंबई के लवी अपार्टमेंट में है।

रवि राणा से कैसे हुई मुलाकात
नवनीत राणा और उनके पति रवि राणा दोनों ही योग गुरु बाबा रामदेव के प्रबल अनुयायी हैं, बताया जाता है कि एक योग शिविर के दौरान ही दोनों की मुलाकात हुई थी, Navneet-Rana-1 (1) इसके बाद 2011 में बाबा रामदेव ने अपने आश्रम में करीब 3 हजार जोड़ों का सामूहिक विवाह कराया, इसी समारोह में नवनीत और रवि राणा ने भी फेरे लिये, नवनीत के पति रवि राणा महाराष्ट्र के बदनेरा विधानसभा सीट से लगातार तीसरी बार निर्दलीय विधायक चुने गये हैं।