IPL में पहली बार मिला बल्लेबाजी का मौका, 400 के स्ट्राइक रेट से बनाये रन, फर्ग्युसन की लगाई क्लास

30 वर्षीय शशांक सिंह को 19वें ओवर में बल्लेबाजी के लिये भेजा गया, तब पारी में सिर्फ 10 गेंद का खेल बाकी थे, उन्होने अल्जारी जोसेफ की पहली गेंद पर चौका लगाया।

New Delhi, Apr 28 : सनराइजर्स हैदराबाद के नये क्रिकेटर शशांक सिंह ने अपनी पहली ही पारी में सबको प्रभावित किया है, मूल रुप से छत्तीसगढ के रहने वाले शशांक ने 6 गेंद का सामना किया, तथा 400 से ज्यादा के स्ट्राइक रेट से नाबाद 25 रन बनाये, आईपीएल 2022 के 40वें मुकाबले में सनराइजर्स ने गुजरात टाइटंस के सामने 196 का लक्ष्य रखा था, मैच में पहले खेलते हुए हैदराबाद ने 6 विकेट पर 195 रनों का स्कोर खड़ा किया, अभिषेक शर्मा और एडेन मारक्रम ने अच्छी बल्लेबाजी की, गुजरात की ओर से मोहम्मद शमी ने 4 ओवर में 39 रन देकर 3 विकेट अपने नाम किये।

Advertisement

19वें ओवर में बल्लेबाजी
30 वर्षीय शशांक सिंह को 19वें ओवर में बल्लेबाजी के लिये भेजा गया, तब पारी में सिर्फ 10 गेंद का खेल बाकी थे, उन्होने अल्जारी जोसेफ की पहली गेंद पर चौका लगाया, दूसरी गेंद पर 2 रन लिये, तीसरी गेंद पर 1 रन लिया, 20वां ओवर लॉकी फर्ग्युसन करने आये, वो 150 किमी की रफ्तार से गेंदबाजी के लिये जाने जाते हैं, लेकिन मार्को जेनसन ने पहली ही गेंद पर छक्का लगा दिया, दूसरी गेंद पर कोई रन नहीं बना, फिर तीसरी गेंद पर 1 रन लिया।

Advertisement

3 गेंद पर 3 छक्के
शशांक सिंह पहली बार आईपीएल में बल्लेबाजी के लिये उतरे थे, ऐसे में उनसे किसी को भी इस तरह की बल्लेबाजी की उम्मीद नहीं थी, उन्होने फर्ग्युसन की चौथी गेंद पर मिडविकेट के ऊपर से छक्का लगाया, फिर 5वीं गेंद पर फाइन लेग के ऊपर छक्का लगाकर पूरी टीम को हंसने को मजबूर कर दिया, अंतिम गेंद पर उन्होने लांग ऑफ पर छक्का लगाया, जब वो बल्लेबाजी करके वापस लौटे, तो ब्रायन लारा ने उन्हें गले लगा लिया।

Advertisement

टीम को मिली हार
हालांकि शशांक की बल्लेबाजी टीम के काम नहीं आई, क्योंकि गुजरात टाइटंस ने आखिरी गेंद में जीत हासिल कर लिया, जीत के हीरो राशिद खान रहे, जिन्होने आखिरी गेंद पर सिक्स लगाकर टीम को जीत दिलाई, राशिद खान ने 11 गेंदों में 31 रनों की पारी खेली।