10 लाख से भी कम कीमत में लांच हुई शानदार SUV, इस रेंज की सबसे सस्ती कार

एंट्री लेवल कुशक की कीमत कम रखने के लिये कंपनी ने कुछ फीचर्स इस एसयूवी के साथ उपलब्ध नहीं कराये हैं, लेकिन यहां कई सारे फीचर्स अब भी कुशक एक्टिव पीस को दिये गये हैं।

New Delhi, May 02 : स्कोडा ऑटो इंडिया ने पिछले हफ्ते ही अपनी पॉपुलर एसयूवी कुशक का एंबिशन क्लासिक वेरिएंट लांच किया है, अब कंपनी ने इस मिड साइज एसयूवी का सबसे सस्ता एक्टिव पीस वेरिएंट मार्केट में उतार दिया है, कंपनी ने इस कार की एक्सशोरुम कीमत 9.99 लाख रुपये रखी है, इस कीमत के साथ स्कोड कुशक की शुरुआती कीमत मुकाबले की सभी एसयूवी में सबसे कम हो गई है, कुशक का सीधा मुकाबला ह्यूडई क्रेटा, किआ सेल्टॉस और फोक्सवैगन टाइगुन से हो रहा है।

Advertisement

नये वेरिएंट में कौन से फीचर्स नदारद
भारत में अब स्कोडा कुशक की शुरुआती एक्सशो रुम प्राइस 9.9 लाख रुपये हो गई है, जो टॉप मॉडल के लिये 18.19 लाख रुपये तक जाती है, एंट्री लेवल एक्टिव पीस वेरिएंट की बात करें, तो इसमें कुछ फीचर्स नदारद हैं, एक्टिव पेस के साथ इंफोटेनमेंट सिस्टम, स्पीकर्स, यूएसबी ए या सी टाइप पोर्ट्स जैसे फीचर्स नहीं दिये गये हैं, इससे एसयूवी की कीमत में बड़ी गिरावट दर्ज की गई है।

Advertisement

किन फीचर्स से लैस नया वेरिएंट
एंट्री लेवल कुशक की कीमत कम रखने के लिये कंपनी ने कुछ फीचर्स इस एसयूवी के साथ उपलब्ध नहीं कराये हैं, लेकिन यहां कई सारे फीचर्स अब भी कुशक एक्टिव पीस को दिये गये हैं, इनमें स्टीयरिंग माउंटेड ऑडियो कंट्रोल आता है, जिसका मतलब है कि ग्राहक बाद बाजार से खरीदकर एसयूवी में इंफोटेनमेंट सिस्टम लगवा सकते हैं, इसके साथ ही कंपनी ने विकल्प के तौर पर कार के साथ 7 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया है।

Advertisement

तकनीक में कोई बदलाव नहीं
स्कोडा ऑटो इंडिया ने नई और सबसे सस्ती कुशक की कोई तकनीकी बदलाव नहीं किया है, ये एसयूवी सिर्फ 1.0 लीटर, 3 सिलेंडर, टीएसआई टर्बो पेट्रोल इंजन में लांच की गई है, ये इंजन 115 पीएस ताकत और 178 एनएम पीक टॉर्क बनाता है, कंपनी ने इसके साथ 6 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स सामान्य रुप से दिया है, कुशक के महंगे वेरिएंट्स के साथ कंपनी ने 6 स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन भी दिया है, इस वेरिएंट के अलावा कंपनी ने कुशक के साथ 1.5 लीटर का दमदार 4 सिलेंडर टीएसआई इंजन भी दिया है।