‘वजह मत पूछिये साहब’, सोते समय बेटे-बहू की जान लेने वाले पिता ने कही ऐसी बात

बेटे और बहू का कत्ल करने वाले पिता का कबूलनामा भी बेहद चौंकाने वाला है, हत्या के पीछे उसने जो वजह बताई है, वो भी किसी के गले नहीं उतर रही है।

New Delhi, May 20 : यूपी की कानपुर में हुए दोहरे हत्याकांड की गुत्थी पुलिस ने सुलझाने का दावा किया है, मृतक दंपत्ति की हत्या उसी घर में रहने वाले युवक के बुजुर्ग पिता ने ही की थी, कानपुर की पुलिस ने चंद घंटों में केस सुलझाने का दावा करते हुए वारदात को अंजाम देने वाले बुजुर्ग पिता को गिरफ्तार कर लिया है।

Advertisement

चौंकाने वाला कबूलनामा
बेटे और बहू का कत्ल करने वाले पिता का कबूलनामा भी बेहद चौंकाने वाला है, हत्या के पीछे उसने जो वजह बताई है, वो भी किसी के गले नहीं उतर रही है, हालांकि पुलिस जांच में बुजुर्ग के हाथों में खून के निशान तथा कपड़ों पर भी खून लगा मिला है, आपको बता दें कि बजरिया थाना इलाके के रामबाग मकान में पति-पत्नी का खून से सना शव मिला था, दोनों का किसी धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या की गई थी, मृतक शिवम चाट का ठेला लगाने का काम करता था, करीब एक साल पहले उसने जूली से लव मैरिज की थी।

Advertisement

बेंजाडीन टेस्ट से सुलझी गुत्थी
पुलिसिया जांच में सामने आया कि मकान में सिर्फ एक ही मेन गेट है, वहीं अंदर जाने या बाहर आने का रास्ता है, इस बात पर ध्यान देने के बाद पुलिस ने घर के भीतर ही किसी के वारदात में शामिल होने का शक जताया था, dead body पुलिस ने घर में मौजूद सभी लोगों का बेंजाडीन टेस्ट कराया, जिसमें मृतक शिवम के पिता दीप तिवारी के हाथों में खून लगा होने की पुष्टि हुई, वहीं घर की तलाशी लेने पर कपड़ों में भी खून के छींटे मिले थे, सख्ती से पूछताछ करने पर उसने बेटे तथा बहू की हत्या की बात कबूल ली, उसने पुलिस को बताया कि बेटे और बहू दोनों को अकसर दौरा पड़ता था, बहू अकसर कहती थी कि उसका मरा हुआ भाई उससे मिलने आता है, बेटा भी बहकी बहकी बातें करता था, शादी के बाद दोनों पूरी कमाई खर्च कर देते थे, उससे घर में रोजाना क्लेश होता था, बताया जा रहा है कि इन्हीं सब बातों से परेशान होकर उसने दोनों की जान ले ली।

Advertisement

गला रेता और कमरे में जाकर सो गया
आरोपित ने कहा कि इसके अलावा कुछ और पारिवारिक मसले भी थे, हालांकि उनके बारे में यानी कत्ल की असली वजह के बारे में आरोपित हाथ जोड़कर लगातार कहता रहा, कि साहब वजह मत पूछो, बस जो किया उसे लेकर कोई अफसोस नहीं है, आरोपित ने दोनों का कत्ल रात में करने के बाद पानी के कटोरे में हाथ धोये, फिर अपनी जगह पर जाकर सो गया।

क्या होता है बेंजाडीन टेस्ट
मालूम हो कि किसी भी केस की फॉरेंसिक जांच में बेंजाडीन टेस्ट बड़ी भूमिका निभाने वाला है, बेंजाडीन या फेनोल्फथेलिन परीक्षण में किसी ऑब्जेक्ट पर खून की मौजूदगी का पता लगाने के लिये उसकी सतहों की जांच की जाती है, बेंजाडीन टेस्ट के तुरंत बाद डीएनए निकाला जाता है, बेंजाडीन टेस्ट के बाद ब्लडस्टैन मिलने से खून का डीएनए विश्लेषण किया जाता है, खून के धब्बे पाने के लिये ल्यूमिनॉल नाम का केमिकल का इस्तेमाल किया जाता है।