राजीव गांधी की पुण्यतिथि पर अधीर रंजन ने कही विवादित बात, फिर तुरंत ट्वीट डिलीट

कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी ने पूर्व पीएम राजीव गांधी को श्रद्धांजलि देने के लिये ट्विटर का सहारा लिया, उन्होने एक ग्राफिक के जरिये उन्हें श्रद्धांजलि दी।

New Delhi, May 21 : आज देश के पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी का पुण्यतिथि है, इस मौके पर पीएम मोदी समेत कांग्रेस के भी तमाम नेताओं ने उन्हें याद करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की, लोकसभा में कांग्रेस संसदीय दल के नेता अधीर रंजन चौधरी ने भी अपनी पार्टी के पूर्व नेता को याद किया, हालांकि उन्हें अपनी ट्वीट डिलीट करनी पड़ गई।

Advertisement

ट्वीट किया
कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी ने पूर्व पीएम राजीव गांधी को श्रद्धांजलि देने के लिये ट्विटर का सहारा लिया, उन्होने एक ग्राफिक के जरिये उन्हें श्रद्धांजलि दी, जिस पर लिखा हुआ था, जब बड़ा पेड़ गिरता है, तो धरती कांपती है। आपको बता दें कि कथित तौर पर राजीव गांधी ने अपनी मां पूर्व पीएम इंदिरा गांधी की हत्या के बाद हुए सिख विरोधी दंगे को लेकर ये बात कही थी।

Advertisement

कोई लेना –देना नहीं
इस मामले पर सफाई देते हुए अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि इससे मेरा कोई लेना-देना नहीं है, विरोधी ताकतों द्वारा मेरे खिलाफ एक दुर्भाग्यपूर्ण प्रचार किया जा रहा है। आपको बता दें कि कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी, राहुल गांधी तथा पार्टी के कई अन्य नेताओं ने उन्हें श्रद्धांजलि दी।

Advertisement

राहुल ने किया ट्वीट
पिता को याद करते हुए राहुल ने ट्विटर पर लिखा, मेरे पिता एक दूरदर्शी नेता थे, जिनकी नीतियों ने आधुनिक भारत को आकार देने में मदद की, वो एक करुणामयी और दयालु शख्स थे, मेरे और प्रियंका के लिये एक अद्भुत पिता थे, priyanka-gandhi-vadra जिन्होने हमें क्षमा और सहानुभूति के मूल्य के बारे में बताया, उन्होने लिखा मैं उनकी कमी महसूस करता हूं, उस समय को सप्रेम याद करता हूं, जो हमने साथ गुजारे थे, प्रियंका गांधी ने अपने पिता के बारे मं किये गये राहुल गांधी के ट्वीट को री-ट्वीट किया है।

Advertisement