आईपीएल प्लेऑफ- अब इन 4 टीमों के बीच होगी खिताबी भिड़ंत, जानिये कब-कब है मैच?

आईपीएल 2022 में प्लेऑफ के लिये क्वालिफाई करने वाली 4 टीमें गुजरात टाइटंस, राजस्थान रॉयल्स, लखनऊ सुपरजायंट्स और आरसीबी है।

New Delhi, May 22 : आईपीएल 2022 में अब लीग स्टेज का एक ही मैच बचा है, सीजन के 69 मैचों के बाद फैसला हो चुका है कि आखिर किन चार टीमों के बीच खिताबी जंग देखने को मिलेगी, आईपीएल 2022 में प्लेऑफ के लिये क्वालिफाई करने वाली 4 टीमें गुजरात टाइटंस, राजस्थान रॉयल्स, लखनऊ सुपरजायंट्स और आरसीबी है, आइये जानते हैं कि प्लेऑफ के मुकाबले कब और कौन सी टीम के बीच खेले जाएंगे।

Advertisement

पहला क्वालीफायर
लीग स्टेज की अंक तालिका में टॉप 2 में रही टीमों के लिये आईपीएल 2022 का पहला क्वालिफायर मैच खेला जाएगा, लीग स्टेज में पहले स्थान पर गुजरात टाइटंस तथा दूसरे नंबर पर राजस्थान रॉयल्स की टीम है, Rajasthan 1 इन दोनों टीमों के बीच ये मुकाबला 24 मई को कोलकाता के ईडेन गार्डन्स में खेला जाएगा, ये मुकाबला जीतने वाली टीम सीधा आईपीएल 2022 के फाइनल में एंट्री करेगी, हारने वाली टीम को फाइनल में पहुंचने का एक और मौका मिलेगा।

Advertisement

दूसरी फाइनलिस्ट
लीग स्टेज के अंक तालिका में तीसरे तथा चौथे स्थान पर रही टीमों के बीच एलिमिनेटर मैच खेला जाएगा, ये मैच लखनऊ सुपर जायंट्स और आरसीबी के बीच होगा, rcb team दोनों टीमों के बीच ये मैच 25 मई को कोलकाता के ईडेन गार्डन्स में ही खेला जाएगा, इस मुकाबले को जीतने वाली टीम आईपीएल 2022 का दूसरा क्वालिफायर मैच खेलेगी, जिसमें उसका मुकाबला पहला क्वालिफायर मैच हारने वाली टीम से अहमदाबाद के नरेन्द्र मोदी स्टेडियम में होगा, वहीं ये एलिमिनेटर मैच हारने वाली टीम इस सीजन से बाहर हो जाएगी।

Advertisement

अहमदाबाद में महा मुकाबला
आईपीएल 2022 की खिताबी जंग 29 मई को अहमदाबाद के नरेन्द्र मोदी स्टेडियम में होगा, सीजन का फाइनल मैच क्वालिफायर 1 और क्वालिफायर 2 की विजेता टीमों के बीच खेला जाएगा, Tata ipl इन 4 टीमों में से सिर्फ राजस्थान रॉयल्स ही एक ऐसी टीम है, जो अभी तक आईपीएल खिताब जीत चुकी है, बाकी तीनों टीमों के पास खिताब जीतकर इतिहास रचने का मौका है।