ये टीम जीते आईपीएल खिताब, सुरेश रैना ने चैनल से बात करते हुए कही बड़ी बात

प्लेऑफ के मैच से पहले सीएसके को 4 बार चैंपियन बनाने में अहम भूमिका निभाने वाले सुरेश रैना ने स्टार स्पोर्ट्स से बात करते हुए कहा कि मैं वास्तव में चाहता हूं कि आरसीबी इस साल का आईपीएल ट्रॉफी जीते।

New Delhi, May 23 : टीम इंडिया के पूर्व स्टाइलिश बल्लेबाज तथा मिस्टर आईपीएल कहे जाने वाले सुरेश रैना इस सीजन नहीं खेल रहे हैं, वो चाहते हैं कि इस बार का खिताब आरसीबी जीते, फाफ डुप्लेसी की कप्तानी वाली आरसीबी प्लेऑफ में पहुंच चुकी है, लेकिन खिताब जीतने के लिये इस टीम को लगातार तीन मैच जीतने होंगे, क्योंकि टीम को पहले एलिमिनेटर मैच, फिर क्वालिफायर और फिर फाइनल मैच जीतना होगा।

Advertisement

क्या कहा
प्लेऑफ के मैच से पहले सीएसके को 4 बार चैंपियन बनाने में अहम भूमिका निभाने वाले सुरेश रैना ने स्टार स्पोर्ट्स से बात करते हुए कहा कि मैं वास्तव में चाहता हूं कि आरसीबी इस साल का आईपीएल ट्रॉफी जीते, suresh raina2 क्योंकि इसकी मुख्य वजह विराट कोहली हैं, रैना ने साफ शब्दों में कहा कि आरसीबी को विराट कोहली के लिये आईपीएल 2022 का खिताब जीतना चाहिये, हालांकि टीम प्लेऑफ में जैसे-तैसे पहुंची है।

Advertisement

लगातार तीन जीत
आईपीएल 2022 का खिताब जीतने के लिये विराट कोहली की टीम को लगातार तीन मैच जीतने होंगे, सबसे पहले एलिमिनेटर मैच में लखनऊ सुपरजायंट्स को हराना होगा, फिर क्वालिफायर 2 में क्वालिफायर 1 में हारने वाली टीम से भिड़ना होगा, virat ab  इस मैच में जीत के बाद फाइनल का टिकट मिलेगा, इस तरह लगातार तीन मैच जीतना आरसीबी के लिये कठिन काम तो है, लेकिन ऐसा भी नहीं है कि ये नामुमकिन है।

Advertisement

पहले खिताब का इंतजार
आपको बता दें कि आरसीबी दो बार फाइनल तक पहुंच चुकी है, rcb team लेकिन कभी खिताब नहीं जीत सकी है, इस बार प्लेऑफ में पहुंचने वाली 4 टीमों में सिर्फ राजस्थान रॉयल्स ही है, जो पहले आईपीएल खिताब जीत चुकी है, इसके अलावा गुजरात टाइटंस और लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम पहली बार आईपीएल में हिस्सा ले रही है।