राज्यसभा इलेक्शन- जापान से लौटे पीएम मोदी, इन नेताओं की लग सकती है लॉटरी

राज्यसभा की कई सीटों के लिये 10 जून को मतदान होना है, 31 मई तक नामांकन भरे जाने हैं, बीजेपी 11 राज्यों में अपने उम्मीदवार उतारने जा रही है।

New Delhi, May 25 : बीजेपी में राज्यसभा उम्मीदवार तय करने के लिये प्रदेशों ने केन्द्रीय नेतृत्व से स्थानीय नेताओं को वरीयता देने का आग्रह किया है, विभिन्न राज्यों से केन्द्र को भेजे गये नामों के पैनल में ज्यादातर मौजूदा सांसद तथा नये नामों में स्थानीय नेता हैं, पार्टी हाईकमान पीएम मोदी के जापान से लौटने के बाद नामों पर अपनी मुहर लगाएंगे, सूत्रों के मुताबिक लगभग आधा दर्जन नये चेहरों को राज्यसभा उम्मीदवार बनाया जाएगा।

Advertisement

10 जून को मतदान
राज्यसभा की कई सीटों के लिये 10 जून को मतदान होना है, 31 मई तक नामांकन भरे जाने हैं, Modi shah बीजेपी 11 राज्यों में अपने उम्मीदवार उतारने जा रही है, इनमें बीजेपी की 25 सीटें खाली हो रही है, विधानसभाओं में बीजेपी तथा उसके सहयोगी दलों की स्थिति देखते हुए बीजेपी फिर से 22 सीटें जीत सकती है।

Advertisement

इन्हें वरीयता
सूत्रों के मुताबिक उत्तराखंड, कर्नाटक, यूपी समेत कई राज्य चाहते हैं कि Modi shah nadda पार्टी नये उम्मीदवार तय करने में राज्य के नेता को ही वरीयता दें, मंत्रियों तथा मौजूदा सांसदों को छोड़कर दूसरे राज्य के नेताओं को ना उतारा जाए, इस बार एमजे अकबर, केजे अल्फोंस, विकास महात्मे, गोपाल नारायण सिंह, ओम माथुर की जगह नये चेहरों को लाया जाएगा।

Advertisement

इनके बदले जाएंगे राज्य
केन्द्रीय मंत्री पीयूष गोयल, निर्मला सीतारमण, मुख्तार अब्बास नकवी में कुछ के प्रदेश बदले जा सके हैं, Piyush goyal बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने वरिष्ठ नेताओं के साथ संभावित उम्मीदवारों के नामों पर भी विचार-विमर्श शुरु कर दिया है।