IPL के इस खिलाड़ी को लेकर वीरेन्द्र सहवाग ने कही बड़ी बात, कीमत 14-15 करोड़ होनी चाहिये

टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर वीरेन्द्र सहवाग ने एलिमिनेटर ने हर्षल पटेल के प्रभावशाली प्रदर्शन पर बात करते हुए कहा कि ये गेंदबाज आईपीएल में 14-15 करोड़ की रकम हासिल करने का हकदार है।

New Delhi, May 27 : आरसीबी ने बुधवार को आईपीएल में फाइनल की दौड़ में जीवित रहने के लिये लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ एलिमिनेटर मैच में 14 रन से जीत हासिल की, फाफ डुप्लेसिस की कप्तानी वाली आरसीबी ने 20 ओवरों में 4 विकेट खोकर 207 रन बनाये, जिसमें रजत पाटीदार ने नाबाद 112 रनों की पारी खेली, गेंद के साथ जोश हेजलवुड और हर्षल पटेल ने खेल के अंतिम तीन ओवरों में शानदार गेंदबाजी करते हुए मैच पलट दिया, हर्षल ने 4 ओवरों में 25 रन देकर 1 विकेट हासिल किया।

Advertisement

सहवाग ने हर्षल पर क्या कहा
टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर वीरेन्द्र सहवाग ने एलिमिनेटर ने हर्षल पटेल के प्रभावशाली प्रदर्शन पर बात करते हुए कहा कि ये गेंदबाज आईपीएल में 14-15 करोड़ की रकम हासिल करने का हकदार है,  वीरु ने क्रिकबज से बात करते हुए कहा कि हम हमेशा से इस बारे में बात करते हैं कि कैसे राहुल तेवतिया अपने 10 करोड़ के टैग के साथ न्याय करते हैं, क्योंकि उन्होने अपनी टीम (गुजरात टाइटंस) के लॉये मैच जिताऊ पारी खेली।

Advertisement

हर्षल का प्राइस टैग अभी भी कम
हर्षल पटेल का प्राइस टैग अभी भी काफी कम है, जिस तरह से उन्होने अपनी टीम के लिये गेंदबाजी की है, harshal patel1 उसने टीम के लिये मैच बचाये हैं, इसलिये मुझे लगता है कि उसके लिये 10.75 करोड़ रुपये की कीमत भी कम है, उसे 14-15 करोड़ रुपये मिलने चाहिये।

Advertisement

आरसीबी उन्हें बोनस दे सकती है
सहवाग ने कहा कि वो मुश्किल समय में गेंदबाजी कर रहा है, उसे विकेट मिल रहा है और मैच बचा रहा है, कभी-कभी वो खेल के लिये मूमेंट सेट करता है, जब वो शुरुआती ओवर फेंकता है, कम रन देता है और विकेट लेता है, इसलिये मुझे लगता है कि वो भी 14-15 करोड़ की श्रेणी में आने का हकदार है, अब उन्होने क्वालिफायर 2 के लिये क्वालिफाई कर लिया है और शायद आरसीबी उन्हें बोनस दे सकती है, मालूम हो कि 27 मई को क्वालिफायर 2 में आरसीबी का मुकाबला राजस्थान रॉयल्स से होगा, इन दोनों में जो जीतेगा, वो फाइनल में गुजरात टाइटंस के खिलाफ खेलेगा।