सरकार ने पेट्रोल में मिलाया कुछ ऐसा, जिससे बचे 41 हजार करोड़, मोदी ने कहा बहुत बड़ी सफलता

पीएम मोदी ने कहा कि ये उपलब्धि कितनी बड़ी है, इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि साल 2014 में भारत सिर्फ डेढ प्रतिशत इथेनॉल की पेट्रोल में ब्लेंडिंग करता था।

New Delhi, Jun 06 : पीएम नरेन्द्र मोदी ने रविवार को कहा कि भारत ने समयसीमा से 5 महीने पहले पेट्रोल में 10 फीसदी इथेनॉल मिश्रण का लक्ष्य हासिल कर लिया है, इससे देश में करीब 27 लाख टन कार्बन उत्सर्जन कम हुआ, तथा भारत को 41 हजार करोड़ से ज्यादा की विदेशी मुद्रा की बचत तथा पिछले 8 सालों में किसानों को 40 हजार करोड़ रुपये से भी ज्यादा की आय हुई है, पीएम ने ये भी कहा कि ये भारत के लिये बहुत बड़ी सफलता है, जहां फाइनेंशियल ईयर 2013-14 में पेट्रोल ब्लेंडेड इथेनॉल मुश्किल से 1.5 फीसदी था, वो वित्त वर्ष 2019-20 में बढकर 5 फीसदी हो गया है।

Advertisement

5 महीने पहले लक्ष्य पर पहुंचे
विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर विज्ञान भवन में मिट्टी बचाओ आंदोलन पर आयोजित एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पीएम मोदी Modi ने ये घोषणा की, उन्होने कहा कि जलवायु परिवर्तन में भारत की भूमिका ना के बराबर होने के बावजूद पर्यावरण की रक्षा के लिये भारत के प्रयास बहुआयामी रहे हैं।

Advertisement

कार्बन उत्सर्जन
मोदी ने ये भी कहा कि विश्व के बड़े आधुनिक देश ना सिर्फ धरती के ज्यादा से ज्यादा संसाधनों का दोहन कर रहे हैं, बल्कि सबसे ज्यादा कार्बन उत्सर्जन भी उन्हीं के खाते में जाता है,  पीएम मोदी ने कहा आपको ये जानकर भी गर्व की अनुभूति होगी, कि भारत इस लक्ष्य पर तय समय से 5 महीने पहले पहुंच गया है।

Advertisement

41 हजार करोड़ की बचत
पीएम मोदी ने कहा कि ये उपलब्धि कितनी बड़ी है, इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि साल 2014 में भारत सिर्फ डेढ प्रतिशत इथेनॉल की पेट्रोल में ब्लेंडिंग करता था, petrol1 उन्होने कहा कि इस लक्ष्य को हासिल करने की वजह से 27 लाख टन कार्बन उत्सर्जन कम हुआ, भारत को 41 हजार करोड़ रुपये से ज्यादा की विदेशी मुद्रा बचत हुई है, पिछले 8 सालों में किसानों को इथेनॉल मिश्रण से 40 हजार करोड़ रुपये से भी ज्यादा की आय हुई है।

Advertisement