टीम इंडिया को क्यों मिली करारी हार, मैच के बाद ऋषभ पंत ने तोड़ी चुप्पी, कही बड़ी बात

मैच के बाद नये कप्तान ऋषभ पंत ने कहा कि हमारे पास बोर्ड पर रन पर्याप्त थे, लेकिन मुझे लगता है कि हम दूसरी पारी में एग्जीक्यूशन नहीं कर पाये, हालांकि कभी-कभी आपको विपक्ष को भी क्रेडिट देना चाहिये।

New Delhi, Jun 10 : दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दिल्ली में खेले गये 5 मैचों की टी-20 सीरीज के पहले मुकाबले में टीम इंडिया को सात विकेट से करारी हार का सामना करना पड़ा, अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में कप्तान के तौर पर ऋषभ पंत का ये पहला मैच था, पहले ही मुकाबले में टीम का प्रदर्शन गेंदबाजी और फील्डिंग के स्तर पर फीका नजर आई, इसके साथ ही टीम को सबसे बड़ी हार (रनों का बचाव करते हुए) मिली है, अब कप्तान ऋषभ पंत ने भारतीय टीम को मिली इस करारी हार का कारण भी बताया है।

Advertisement

क्या कहा
मैच के बाद नये कप्तान ऋषभ पंत ने कहा कि हमारे पास बोर्ड पर रन पर्याप्त थे, लेकिन मुझे लगता है कि हम दूसरी पारी में एग्जीक्यूशन नहीं कर पाये, हालांकि कभी-कभी आपको विपक्ष को भी क्रेडिट देना चाहिये, rishabh pant डेविड मिलर और आरवीडी ने शानदार बल्लेबाजी की, जब हमने बल्लेबाजी की तो गेंद स्लोअर आ रही थी, लेकिन दूसरी पारी में विकेट बेहतर हो गया, ऋषभ के इस बयान से साफ नजर आता है कि वो हार का ठीकरा गेंदबाजों पर फोड़ना चाहते हैं।

Advertisement

भारत की पहले बल्लेबाजी
इस मैच में टीम इंडिया को टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी का न्योता मिला, हालांकि भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में स्कोर बोर्ड पर 211 रन टांग दिये, ऐसा लग रहा था कि TEam india5 टीम आसानी से मुकाबला जीत जाएगी, लेकिन दक्षिण अफ्रीका की टीम ने शुरुआत से ही मैच पर पकड़ बनाये रखी, फिर बाकी का काम डेविर मिलर और डुसेन की जोड़ी ने कर दिया।

Advertisement

अजीब कप्तानी
हैरानी की बात ये है कि ऋषभ पंत एक के बाद एक अजीब फैसले ले रहे थे, उन्होने चहल से सिर्फ 2 ओवर कराये, तीसरा ओवर 20वां ओवर दिया, लेकिन तब तक मैच हाथ से निकल चुका था, अक्षर पटेल की पिटाई हो रही थी, बावजूद वो उन पर ही भरोसा दिखा रहे थे।