आज इतना सस्‍ता हो गया सोना! एक तोले की कीमत सुनकर आंखें चमक जाएंगी

अगर आप सोना खरीदने के मूड में हैं, और इसकी ऊंची कीमतों से परेशान हैं तो ये खबर आपके लिए है । गोल्‍ड रेट में जबरदस्‍त कमी देखी गई है ।

New Delhi, Jun 14: घर में शादी ब्‍याह का मौका है और आप सोने के दाम को लेकर पशोपेश में हैं तो ये खबर आपके लिए है । सोने और चांदी की कीमत में पिछले कई दिनों से जारी गिरावट का दौर थमता नजर आ रहा है। आपको बता दें इस कारोबारी हफ्ते के पहले दिन सोमवार को सोने के दाम में 500 रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी की कीमत में 31 प्रति किलो की तेजी दर्ज की गई। तेजी के बाद सोना एकबार फिर 51400 रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी 61000 रुपये प्रति किलो के नीचे पहुंच गया है। हालांकि इस तेजी के बावजूद सोना अपने ऑलटाइम हाई से तकरीबन 4700 और चांदी 19000 रुपये सस्ता मिल रही है।

Advertisement

Gold Rate-13June
सोमवार को सोना 500 रुपये प्रति दस ग्राम की दर से महंगा होकर 51435 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर बंद हुआ। जबकि पिछले कारोबारी दिन शुक्रवार को सोना 96 रुपये प्रति दस ग्राम की दर से सस्ता होकर 50935 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर बंद हुआ था। सोमवार को चांदी भी 31 रुपये महंगी होकर 60912 रुपये प्रति किलो पर बंद हुई। जबकि जबकि पिछले कारोबारी दिन शुक्रवार को चांदी 925 रुपये महंगी होकर 60881 रुपये प्रति किलो पर बंद हुई थी।

Advertisement

14 से 24 कैरेट सोना का ताजा भाव
सोमवार को 24 कैरेट वाला सोना 500 रुपये महंगा होकर 51435 रुपये, 23 कैरेटgold jewellery वाला सोना 498 महंगा होकर 51229 रुपये, 22 कैरेट वाला सोना 458 महंगा होकर 47114 रुपये, 18 कैरेट वाला सोना 375 रुपये महंगा होकर 38576 रुपये और 14 कैरेट वाला सोना 292 रुपये महंगा होकर 30089 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर बंद हुआ था। हालांकि इस बढ़त के बाद भी सोना अपने ऑलटाइम हाई से करीब 4765 रुपये प्रति 10 ग्राम रुपये सस्ता बिका रहा था।

Advertisement

अगस्‍त 2020 में थे सबसे ज्‍यादा दाम
गौरतलब है कि सोने ने अगस्त 2020 में अपना ऑलटाइम हाई बनाया था। उस वक्त सोना 56200 रुपये प्रति दस ग्राम के स्तर तक चला गया था। वहीं चांदी अपने उच्चतम स्तर से करीब 19068 रुपये प्रति किलो कीGold दर से सस्ता मिल रहा था। चांदी का अबतक का उच्चतम स्तर 79980 रुपये प्रति किलो है। कीमती धातुओं में ये तेजी, रूस और यूक्रेन के बीच पिछले 111 दिनों से जारी युद्ध और अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमत में जारी उतार-चढ़ाव के बीच बनी हुई है । भारत ही नहीं दुनियाभर के सर्राफा बाजार में अस्थिरता की स्थिति बनी हुई है। ऐसे में दुनियाभर में सोने और चांदी की कीमत में भी हलचल देखी जा रही है।