1 लाख को इस शेयर ने बना दिये 77 लाख, अभी 75 फीसदी बढने की और गुंजाइश!

इंडो काउंट इंडस्ट्रीज के शेयरों ने पिछले कुछ सालों में जबरदस्त रिटर्न दिया है, कंपनी के शेयर 22 जून 2012 को नेशनल स्टॉक एक्सचेंज पर 1.55 रुपये के स्तर पर था।

New Delhi, Jun 21 : टेक्सटाइल बिजनेस पर फोकस्ड एक कंपनी पर स्टॉक मार्केट विशेषज्ञ बुलिश हैं, ये कंपनी इंडो काउंड इंडस्ट्रीज लिमिटेड है, कंपनी प्योर ग्रे कॉटन यार्न और निटेड फ्रैबिक प्रोडक्शन में स्पेशलाइजेशन रखती है, इस कंपनी के शेयरों ने सोमवार को 119.55 रुपये के स्तर को छुआ, जो कि स्टॉक का 52 हफ्ते का लो-लेवल है, कंपनी के शेयर 119.60 रुपये पर बंद हुए हैं, मार्केट विशेषज्ञ का कहना है कि कंपनी के शेयरों में मौजूदा स्टॉक प्राइस से 75 फीसदी का उछाल आ सकता है।

Advertisement

210 का टारगेट
ब्रोकरेज कंपनी एडलवाइस ब्रोकिंग लिमिटेड ने इंडो काउंट इंडस्ट्रीज के शेयरों को बाय रेटिंग दी है, कंपनी के शेयरों के लिये 210 रुपये का लक्ष्य प्राइस रखा गया है, यानी अभी से कंपनी के शेयरों में करीब 75 फीसदी की तेजी आएगी, इंडो काउंट इंडस्ट्रीज के एंटरप्राइजेज का नेटवर्क मौजूद समय में 54 देशों को एक्सपोर्ट करता है, दुनिया के हर हिस्से में इसके ऑपरेशंस हैं, पिछले 6 महीने में इंडो काउंट इंडस्ट्रीज के शेयरों में 49 फीसदी की गिरावट आई है, वहीं इस साल अब तक कंपनी के शेयरों में 53 फीसदी से ज्यादा की गिरावट आई है।

Advertisement

1 लाख बना दिये 75 लाख
इंडो काउंट इंडस्ट्रीज के शेयरों ने पिछले कुछ सालों में जबरदस्त रिटर्न दिया है, कंपनी के शेयर 22 जून 2012 को नेशनल स्टॉक एक्सचेंज पर 1.55 रुपये के स्तर पर था, कंपनी के शेयर 20 जून 2022 को एनएसई में 119.60 रुपये के स्तर पर बंद हुआ, यानी अगर किसी शख्स ने 10 साल पहले इंडो काउंड इंडस्ट्रीज के शेयरों में 1 लाख रुपये लगाये होते तथा अपने निवेश को बनाये रखा होता तो आज उनके पास 77.16 लाख रुपये होता।

Advertisement

हाई और लो लेवल
कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का हाई और लो लेवल की बात करें, तो हाई लेवल 315 रुपये है, तो वहीं लो लेवल 119.55 रुपये है। इन दिनों सेंसेक्स पिछले 8 महीने से 50 से 55 हजार के बीच है, जबकि पिछले साल 62 हजार पार कर गया था।

(डिस्क्लेमर- ये निवेश की सलाह नहीं है, शेयर बाजार जोखिम से भरा है, इसलिये निवेश से पहले एक्सपर्ट्स की सलाह लें।)