जल्द संन्यास ले सकता है टीम इंडिया का ये क्रिकेटर, रोहित शर्मा ने बंद कर दिये सारे दरवाजे

कुछ साल पहले तक ये माना जाता था कि रोहित सफेद गेंद के सबसे अच्छे बल्लेबाजों में से एक हैं, लेकिन टेस्ट में उनका बल्ला नहीं चलता, लेकिन रोहित के बल्ले ने पिछले दो साल से टेस्ट में भी बवाल काट रखा है।

New Delhi, Jun 24 : टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा को कुछ ही महीने पहले विराट कोहली की जगह कप्तान बनाया गया है, रोहित ने कप्तानी संभालते ही टीम में कुछ बदलाव किये, खासकर युवा खिलाड़ियों को ज्यादा मौके देने लगे, लेकिन एक दिग्गज बल्लेबाज ऐसा भी है, जो लंबे समय से टीम से बाहर बैठा है, हैरानी की बात ये है कि सालों से क्रिकेट से दूर रहने के बाद भी अब तक इस खिलाड़ी ने अपने लिये दूसरा रोल नहीं तलाशा है।

Advertisement

जल्द रिटायर होगा ये बल्लेबाज
कुछ साल पहले तक ये माना जाता था कि रोहित सफेद गेंद के सबसे अच्छे बल्लेबाजों में से एक हैं, लेकिन टेस्ट में उनका बल्ला नहीं चलता, लेकिन रोहित के बल्ले ने पिछले दो साल से टेस्ट में भी बवाल काट रखा है, उन्होने टेस्ट में भी ओपनिंग का जिम्मा संभाला है, तब से ही एक बल्लेबाज की टीम से छुट्टी हो गई है, ये बल्लेबाज कोई और नहीं बल्कि मुरली विजय हैं, एक समय टेस्ट के बेहतरीन बल्लेबाजों में उनकी गिनती होती थी, लेकिन अब लंबे समय से टीम से बाहर हैं।

Advertisement

2018 से बाहर
दिसंबर 2018 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मुरली विजय ने अपना आखिरी टेस्ट मैच खेला था, उसके बाद पहले मयंक अग्रवाल, फिर रोहित शर्मा ने उनका टीम से पत्ता काट दिया, TEam india अब ऐसा लगता है कि शायद ही उनकी दोबारा वापसी हो पाए, मुरली की वजह लेने वाले रोहित अब टेस्ट टीम के कप्तान भी हैं, ऐसे में उनके लिये वापसी आसान नहीं है।

Advertisement

टीम इंडिया के लिये बनाये करीब 4000 रन
मुरली विजय टीम इंडिया के लिये 61 टेस्ट मैच खेले, जिसमें 3982 रन बनाये, इस दौरान उनके बल्ले से 12 शतक भी निकले, सीमित ओवरों में उन्हें ज्यादा मौके नहीं मिले, और वो कुछ खास कर भी नहीं सके, पिछले चार साल से वो टीम से बाहर हैं और अब रोहित और केएल राहुल के फॉर्म को देखकर लगता है कि आने वाले समय में शायद ही उनकी वापसी होगी।