Categories: सियासत

फ्लोर टेस्ट में क्या हो सकती है उद्धव सरकार की स्थिति, क्या बन रहे समीकरण?, जानिये

आखिर फ्लोर टेस्ट क्या होता है, इस टेस्ट में फैसला किया जाता है कि मौजूदा दल के पास सरकार बनाने के लिये संख्या बल है या नहीं, इसमें राज्यपाल किसी तरह का हस्तक्षेप नहीं कर सकते।

New Delhi, Jun 25 : महाराष्ट्र की राजनीति में इन दिनों हर घंटे परिवर्तन हो रहा है, उद्धव ठाकरे की कुर्सी के साथ-साथ उनकी पार्टी भी अधर में दिख रही है, विधानसभा में शिवसेना का संख्या बल लगातार घट रहा है, गुरुवार तक एकनाथ शिंदे के कैंप में शिवसेना के 33 विधायक थे, जो अब बढकर 38 हो गये हैं, 9 निर्दलीय विधा.क हैं, 2 विधायक प्रहार जनशक्ति पार्टी के हैं, जो गुवाहाटी के रेडिसन ब्लू होटल में ठहरे हुए हैं, अब सबकी नजरें होने वाले फ्लोर टेस्ट पर टिकी है।

फ्लोर टेस्ट
अगर फ्लोर टेस्ट हुआ तो क्या होगा, पहले जान लेते हैं कि आखिर फ्लोर टेस्ट क्या होता है, इस टेस्ट में फैसला किया जाता है कि मौजूदा दल के पास सरकार बनाने के लिये संख्या बल है या नहीं, इसमें राज्यपाल किसी तरह का हस्तक्षेप नहीं कर सकते, वहीं सुप्रीम कोर्ट के एक आदेश में कहा गया है कि राज्यपाल को फ्लोर टेस्ट के आदेश देने की शक्ति से वंचित नहीं किया जा सकता है, अगर राज्यपाल को लहता है कि सरकार के पास सदन मे संख्याबल कम है, तो फिर फ्लोर टेस्ट के लिये बुला सकते हैं।

फ्लोर टेस्ट लेता कौन है
कानून के अनुसार अगर विधानसभा सत्र चल रहा होता है, तो विधानसभा अध्यक्ष फ्लोर टेस्ट के लिये बुला सकते हैं, लेकिन अगर सत्र नहीं चल रहा है, तो अनुच्छेद 163 के तहत राज्यपाल फ्लोर टेस्ट के लिये बुला सकते हैं, याद रहे कि महाराष्ट्र में अभी फ्लोर टेस्ट के लिये गवर्नर ही बुला सकते हैं, क्योंकि वहां विधानसभा सत्र नहीं चल रहा है।

बहुमत साबित करने के लिये कितनी संख्या
महाराष्ट्र की 288 विधायकों वाली विधानसभा में किसी भी राजनीतिक दल को अपना बहुमत साबित करने के लिये 145 विधायकों का समर्थन चाहिये, मौजूदा सरकार की अगर बात करें, तो एमवीए सरकार में शिवसेना के 55 विधायक, एनसीपी के 53, कांग्रेस के 44 विधायक हैं, इसके अलावा मनसे, स्वाभिनी पक्ष तथा राष्ट्रीय समाज पक्ष के 1-1 विधायक हैं, बीजेपी के 106 विधायक हैं।

बीजेपी और एकनाथ साथ आये तो
अब बात कर लेते हैं उस समीकरण की, जो एकनाथ शिंदे के बागी होने के बाद पैदा हुआ है, एकनाथ शिंदे के बागी होने के बाद कहा जा रहा है कि उद्धव सरकार अल्पमत में चल रही है, क्योंकि शिंदे का दावा है कि शिवसेना के 38 विधायक उनके साथ हैं, साथ ही 9 निर्दलीय तथा 2 प्रहार जनशक्ति पार्टी के विधायकों का समर्थन भी प्राप्त है, इसके साथ ही अगर बीजेपी साथ आई, तो बीजेपी 106 विधायकों वाली सबसे बड़ी पार्टी है, ऐसे में आसानी से बहुमत साबित कर सरकार बना सकते हैं।

सरकार के साथ और खिलाफ कितने विधायक
अगर सरकार के साथ के विधायकों की बात करें, तो 114 विधायक ऐसे हैं, जो सरकार के साथ हैं, जिसमें एनसीपी के 53, शिवसेना के 17 और कांग्रेस के 44 हैं, तो वहीं सरकार के खिलाफ का आंकड़ा ज्यादा दिख रहा है, यहां 164 विधायक हैं, जो सरकार के खिलाफ है, जिसमें बीजेपी के 106, एकनाथ शिंदे गुट के 38 तथा 20 अन्य विधायक भी सरकार के खिलाफ हैं।

Leave a Comment
Share
Published by
ISN-1

Recent Posts

इलेक्ट्रिशियन के बेटे को टीम इंडिया से बुलावा, प्रेरणादायक है इस युवा की कहानी

आईपीएल 2023 में तिलक वर्मा ने 11 मैचों में 343 रन ठोके थे, पिछले सीजन…

10 months ago

SDM ज्योति मौर्या की शादी का कार्ड हुआ वायरल, पिता ने अब तोड़ी चुप्पी

ज्योति मौर्या के पिता पारसनाथ ने कहा कि जिस शादी की बुनियाद ही झूठ पर…

10 months ago

83 के हो गये, कब रिटायर होंगे, शरद पवार को लेकर खुलकर बोले अजित, हमें आशीर्वाद दीजिए

अजित पवार ने एनसीपी सुप्रीमो शरद पवार पर निशाना साधते हुए कहा आप 83 साल…

10 months ago

सावन में धतूरे का ये महाउपाय चमकाएगा किस्मत, भोलेनाथ भर देंगे झोली

धतूरा शिव जी को बेहद प्रिय है, सावन के महीने में भगवान शिव को धतूरा…

10 months ago

वेस्टइंडीज दौरे पर इन खिलाड़ियों के लिये ‘दुश्मन’ साबित होंगे रोहित शर्मा, एक भी मौका लग रहा मुश्किल

भारत तथा वेस्टइंडीज के बीच पहला टेस्ट मैच 12 जुलाई से डोमनिका में खेला जाएगा,…

10 months ago

3 राशियों पर रहेगी बजरंगबली की कृपा, जानिये 4 जुलाई का राशिफल

मेष- आज दिनभर का समय स्नेहीजनों और मित्रों के साथ आनंद-प्रमोद में बीतेगा ऐसा गणेशजी…

10 months ago