जुलाई में 14 दिन बंद रहेंगे बैंक, उससे पहले ही निपटा लें काम, देख लीजिए पूरी लिस्ट

आरबीआई की आधिकारिक वेबसाइट पर दी गई छुट्टियों की सूची के अनुसार बैंकिंग अवकाश विभिन्न राज्यों में मनाये जाने वाले त्योहारों या उन राज्यों में खास अवसरों की अधिसूचना पर भी निर्भर करता है, ये सभी छुट्टियां सभी राज्यों में लागू नहीं होगी।

New Delhi, Jun 28 : अगले महीने जुलाई में रथ यात्रा तथा बकरीद जैसे बड़े त्योहार हैं, ऐसे में अगर आपको बैंक संबंधित कोई जरुरी काम है, तो फिर ये खबर आपके काम की है, दरअसल जुलाई में बैंक कुल 14 दिन बंद रहेंगे, आरबीआई ने जो छुट्टियों की लिस्ट जारी की है, उसमें पूरी जानकारी दी गई है, आइये लिस्ट देखते हैं।

Advertisement

सभी प्रदेशों के लिये अलग-अलग नियम
आरबीआई की आधिकारिक वेबसाइट पर दी गई छुट्टियों की सूची के अनुसार बैंकिंग अवकाश विभिन्न राज्यों में मनाये जाने वाले त्योहारों या उन राज्यों में खास अवसरों की अधिसूचना पर भी निर्भर करता है, Bank ये सभी छुट्टियां सभी राज्यों में लागू नहीं होगी, ऐसे में जुलाई महीने में बैंकों का कामकाज निपटाने के लिये घर से निकलने से पहले छुट्टियों की लिस्ट जरुर देख लें, नहीं तो आपका दिन बर्बाद हो जाएगा।

Advertisement

छुट्टियों की लिस्ट
1 जुलाई- रथयात्रा- भुवनेश्वर-इंफाल में बैंक बंद रहेंगे।
3 जुलाई- रविवार
5 जुलाई- मंगलवार- गुरु हरगोबिंद सिंह प्रकाश दिवस- जम्मू-कश्मीर में बैंक बंद banking sector
7 जुलाई- खर्ची पूजा- अगरतला में बैंक बंद
9 जुलाई- शनिवार (दूसरा शनिवार होने की वजह से पूरे देश में बैंक बंद), ईद-उल-अजा (बकरीद)
10 जुलाई- रविवार
11 जुलाई- ईद-उल-अजा- जम्मू, श्रीनगर में बैंक बंद
13 जुलाई- भानू जयंती- गंगटोक में बैंक बंद

Advertisement

14 जुलाई- बेन डिएनखलाम- शिलांग में बैंक बंद
16 जुलाई- हरेला- देहरादून में बैंक बंद
17 जुलाई- रविवार bank sbi
23 जुलाई- चौथा शनिवार
24 जुलाई- रविवार
31 जुलाई- रविवार

Tags :