राष्ट्रपति चुनाव: ममता बनर्जी ने ऐसा क्‍या कह दिया कि कांग्रेस उन्‍हें ‘बीजेपी एजेंट’ बताने लगी

कांग्रेस पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी पर जमकर बरसी है । उन्‍हें मनमौजी दीदी से लेकर बीजेपी की एजेंट तक की उपाधि दे दी है ।

New Delhi, Jul 02: देश में जल्‍द राष्‍ट्रपति चुनाव होने हैं । एनडीए ने द्रोपदी मुर्मू को उम्‍मीदवार बनाया है तो वहीं विपक्ष ने यशवंत सिन्‍हा को । इसे लेकर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का अब बड़ा बयान आया है । ममता ने शुक्रवार को कहा कि अगर भारतीय जनता पार्टी (BJP) गठबंधन NDA की उम्मीदवार द्रोपदी मुर्मू को चुनाव मैदान में उतारने से पहले विपक्ष के साथ चर्चा की होती तो विपक्षी दल उनका समर्थन करने पर विचार कर सकते थे।

Advertisement

‘मुर्मू के पास हैं जीतने की बेहतर संभावनाएं’
ममता बनर्जी ने स्‍पष्‍ट तौर पर मुर्मू का समर्थन करते हुए कहा कि मुर्मू के पास 18 जुलाई को होने वाला राष्ट्रपति चुनाव जीतने की बेहतर संभावनाएं हैं ।  क्योंकि महाराष्ट्र में सत्ता परिवर्तन के बाद NDA की स्थिति मजबूत हुई है ।  बनर्जी ने कहा, ‘एक आम सहमति वाला उम्मीदवार हमेशा देश के लिए बेहतर होता है ।’ अगर BJP ने मुर्मू के नाम की घोषणा करने से पहले हमारा सुझाव मांगा होता, तो हम भी व्यापक हितों को ध्यान में रखते हुए इस पर विचार कर सकते थे।’

Advertisement

विपक्ष के साथ चलेंगी
दरअसल कांग्रेस और तृणमूल समेत गैर-BJP दलों ने पूर्व केंद्रीय मंत्री यशवंत सिन्हा को राष्ट्रपति चुनाव के लिए संयुक्त उम्मीदवार के रूप में नामित किया है । ममता ने इस पर कहा कि अब वो वो विपक्षी दलों के निर्णय के अनुसार चलेंगी । उन्होंने कहा, ‘हम एक महिला को मैदान में उतारने की कोशिश करते. कुछ 16-17 राजनीतिक दल फैसला लेने के लिए एकजुट हुए थे, मैं अकेले फैसला नहीं कर पाऊंगी । मैं चाहती हूं कि राष्ट्रपति चुनाव शांति से हो । मेरे मन में सभी जातियों, धर्मों और पंथों के लिए समान आदर है।’उन्होंने कहा, ‘मुझे दुख है कि ऐसे कॉम्पीटशन हो रहा है, लेकिन मुझे लगता है कि सभी दलित, सभी आदिवासी हमारे साथ हैं । हम लोगों के बीच विभाजन नहीं करते हैं।’

Advertisement

कांग्रेस बोली – बीजेपी एजेंट
वहीं ममता बनर्जी के इस बयान के बाद, उन पर निशाना साधते हुए, कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने आरोप लगाया कि तृणमूल प्रमुख ने ‘प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के निर्देशों पर बयान दिया।’ चौधरी ने कहा, ‘ममता बनर्जी ने मोदी के साथ एक गुप्त समझौता किया और वो एक बार फिर उजागर हो गया । उन्होंने राष्ट्रपति चुनाव के लिए उम्मीदवार का चयन किया और हमने उसका समर्थन किया । हमारी मनमौजी ‘दीदी’ अब BJP एजेंट के रूप में काम कर रही हैं । BJP द्रोपदी के साथ चुनाव में उतरी । BJP ने संख्या बल सुनिश्चित करने के बाद मुर्मू को मैदान में उतारा है…यह कोई बड़ी खोज नहीं है कि मुर्मू जीतेंगी।’