अगर आपको भी मिला है फेसबुक की ओर से ऐसा मेल, तो हो जाएं सावधान! नहीं तो होगा नुकसान

लोगों के पास स्कैमर्स जो मेल भेज रहे हैं, वो फेसबुक सपोर्ट टीम के नाम से आ रहा है, इस मेल में लिखा है, आपका पेज डिलीट होने वाला है, क्योंकि हमारे कम्यूनिटी स्टैन्डर्ड्स का उल्लंघन हुआ है।

New Delhi, Jul 03 : इंटरनेट का इस्तेमाल जितना बढ रहा है, उतना ही ऑनलाइन स्कैम के मामले भी बढ रहे हैं, हाल ही में सामने आई रिपोर्ट में पता लगा है कि जीमेल और हॉटमेल यूजर्स के पास एक खतरनाक मेल आ रहा है, जो उनके लिये काफी नुकसानदायक साबित हो सकता है, ये मेल भेज तो स्कैमर रहे हैं, लेकिन देखने से लग रहा है कि फेसबुक की ओर से आया है, ये फ्रॉड ईमेल यूजर्स के जरुरी डिटेल्स चुराने के उद्देश्य से भेजा जा रहा है, शातिर तरीके से प्लानिंग की जाती है।

Advertisement

फेसबुक के नाम से आ रहे फर्जी मेल
एक लीडिंग वेबसाइट की रिपोर्ट में दावा किया गया है कि हॉटमेल, जीमेल आउटलुक आदि के यूजर्स के पास एक फर्जी मेल आ रहा है, जिसमें लिखा है कि उनका फेसबुक अकाउंट डिलीट होने वाला है, facebook (1) मेल में एक लिंक भी शामिल है, मेल में लिखा है कि दिये गये लिंक पर क्लिक करके फेसबुक अकाउंट को सुरक्षित रखा जा सकता है।

Advertisement

फेक मेल में क्या-क्या लिखा है
लोगों के पास स्कैमर्स जो मेल भेज रहे हैं, वो फेसबुक सपोर्ट टीम के नाम से आ रहा है, इस मेल में लिखा है, आपका पेज डिलीट होने वाला है, क्योंकि हमारे कम्यूनिटी स्टैन्डर्ड्स का उल्लंघन हुआ है, facebook अगले 48 घंटों में अगर हमारे पास आपकी तरफ से कोई रिस्पान्स नहीं आया, तो आपका पेज डिलीट हो जाएगा, इस फैसले के खिलाफ अपील करने के लिये नीचे दिये गये लिंक पर क्लिक करें

Advertisement

डिटेल्स चुराई जा रही
मेल में दिये गये अपील बटन पर जैसे ही यूजर क्लिक करता है, उनको एक फेसबुक पेज पर लेकर जाया जाता है, फिर वहां किसी अधिकारी से करते समय यूजर से नाम, ईमेल एड्रेस, मोबाइल नंबर, और कभी-कभी तो टू फैक्टर ऑथेन्टिकेशन कोड भी मांगा जाता है, इस तरह हैकर आपसे फेसबुक के नाम पर तमाम निजी जानकारी ले लेते हैं।

स्कैम का नतीजा
आपकी निजी जानकारी लेकर आप ना सिर्फ अपने खुद के फेसबुक अकाउंट का एक्सेस खो देंगे, facebook meta (1) बल्कि आपके पासवर्ड्स रीयूज करके हैकर इसका गलत फायदा भी उठाएगा, आपके घर के पते और फोन नंबर से हैकर आसानी से आपके बैंक अकाउंट तक पहुंच सकता है, जो और भी नुकसानदायक होगा।

इस तरह करें सुरक्षित
आपको बता दें कि जैसे ही इस स्कैम को रिपोर्ट किया गया, इससे जुड़े फेक फेसबुक पेज हटा दिये गये, लेकिन खतरा टला नहीं है, इस स्कैम से बचे रहने के लिये इस तरह के किसी भी मेल को गंभीरता से ना लें, जिनसे मतलब नहीं है, facebook meta (3) उन मेल्स का जवाब ना दें, अनजान लिंक्स पर क्लिक ना करें, ऑनलाइन स्कैम्स आजकल बहुत बढ रहे हैं, इनसे बचने के लिये सतर्क रहना बहुत जरुरी है।