दुनिया के टॉप-10 अमीरों से बाहर हुए मुकेश अंबानी, तो अडानी की बढी दौलत, दोनों के बीच फासला

ब्लूमबर्ग बिलेनियर इंडेक्स के अनुसार मुकेश अंबानी की मौजूदा नेटवर्थ 86.3 अरब डॉलर रह गई है, पिछले कुछ समय से रिलायंस के शेयर्स में आ रही गिरावट की वजह से ऐसा हुआ है।

New Delhi, Jul 12 : दुनिया के टॉप टेन अमीरों की सूची से भारत के दिग्गज व्यवसायी मुकेश अंबानी बाहर हो गये हैं, ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के अनुसार मुकेश अंबानी अब 10वें स्थान से खिसक कर 11वें पर पहुंच गये हैं, जबकि एक और भारतीय कारोबारी गौतम अडानी इस लिस्ट में 5वें नंबर पर हैं, पिछले कुछ समय से रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी की संपत्ति में लगातार गिरावट आई है, जिसके बाद दुनिया के अमीरों की सूची में उनकी पोजीशन नीचे खिसक गई है।

Advertisement

रिलायंस के शेयर में गिरावट
इस सूची में दुनिया के दिग्गज निवेशकों में से एक वॉरेन बफे का स्थान भी फिसलकर नीचे आया है, mukesh ambani वो उस समय 8वें नंबर पर हैं, ब्लूमबर्ग बिलेनियर इंडेक्स के अनुसार मुकेश अंबानी की मौजूदा नेटवर्थ 86.3 अरब डॉलर रह गई है, पिछले कुछ समय से रिलायंस के शेयर्स में आ रही गिरावट की वजह से ऐसा हुआ है।

Advertisement

आगे निकले अडानी
गौतम अडानी और मुकेश अंबानी दोनों भारतीय कारोबारी गुजरात से हैं, Adani (1) अगर दोनों के नेटवर्थ में अंतर देखें, तो अडानी के पास इस समय 108 अरब डॉलर है, जबकि मुकेश अंबानी के पास 86.3 अरब डॉलर की संपत्ति है, इस तरह से अडानी अब मुकेश अंबानी से करीब 21.7 अरब डॉलर आगे चल रहे हैं।

Advertisement

दुनिया के टॉप-10 अमीर शख्सियतें
एलन मस्क इस सूची में नंबर वन पर हैं, मस्क की मौजूदा नेटवर्थ 215 अरब डॉलर है, मस्क के बाद दूसरे नंबर पर अमेरिका के जेफ बेजोस हैं, जिनकी नेटवर्थ 135 अरब डॉलर है, इसके बाद तीसरे नंबर पर फ्रांस के कारोबारी बर्नार्ड अर्नाल्ट हैं, elon musk जो 127 अरब डॉलर संपत्ति के मालिक हैं, चौथे नंबर पर 115 अरब डॉलर के साथ बिल गेट्स हैं, पांचवें नंबर पर गौतम अडानी, छठे पर 105 अरब डॉलर के साथ लेरी पेज हैं, सातवें नंबर पर सर्गी ब्रिन हैं, जिनकी नेटवर्थ इनकम 100 अरब डॉलर है, 8वें नंबर पर 96.8 अरब डॉलर की नेटवर्थ के साथ अमेरिकी कारोबारी वॉरेन बफे हैं, नौवें नंबर पर स्टीव बाल्मर हैं, तो 10वें नंबर पर लैरी एलिसन हैं।