शुरु हो गया सावन महीना, इस मुहूर्त में करें शिव जी की पूजा, दूर होगा हर कष्ट

सावन महीने के पहले दिन विधि-विधान से शिवजी की पूजा करें, इसके लिये सुबह जल्दी स्नान करके साफ कपड़े पहनें, बेहतर होगा कि सफेद रंग के कपड़े पहनें, फिर घर के मंदिर या फिर शिव मंदिर जाकर शिवजी का जलाभिषेक करें।

New Delhi, Jul 14 : भगवान शिव का प्रिय महीना सावन आज 14 जुलाई 2022 से शुरु हो गया है, इस महीने की शुरुआत शुभ माने गये विष्कुंभ तथा प्रीति योग से शुरु हो रही है, ज्योतिषी के मुताबिक इन दोनों ही योग में शिव जी की पूजा करने से दोगुना फल मिलता है, ऐसे में आज शुभ मुर्हूत में विधि-विधान से की गई पूजा हर मनोकामना पूरी करेगी, खास तौक से सावन महीने की शुरुआत के अलावा सावन के सभी सोमवार पर भी ऐसे ही विशेष संयोग बन रहे हैं, इस कारण 2022 का पूरा सावन महीना ही बहुत खास हो गया है, सावन 12 अगस्त तक चलेगा।

Advertisement

पहले दिन पूजा मूहूर्त और विधि
14 जुलाई को सावन के पहले दिन पूजा का मूहूर्त सुबह 04.11 बजे से शुरु होगा, Shiv Shankar इस दौरान अभिजीत मूहूर्त सुबह 11.59 से दोपहर 12.54 बजे तक रहेगा, वहीं अमृत काल मूहूर्त दोपहर 2.45 बजे से 3.40 बजे तक, तथा गोधूलि मुहूर्त शाम 07.07 से 7.31 बजे तक रहेगा।

Advertisement

विधि विधान से करें पूजा
सावन महीने के पहले दिन विधि-विधान से शिवजी की पूजा करें, इसके लिये सुबह जल्दी स्नान करके साफ कपड़े पहनें, बेहतर होगा कि सफेद रंग के कपड़े पहनें, फिर घर के मंदिर या फिर शिव मंदिर जाकर शिवजी का जलाभिषेक करें, shiv shankar (1) पंचामृत से अभिषेक करें, तो और भी अच्छा होगा, इसके बाद शिवजी को फूल, बेलपत्र, धतूरा, शक्कर, घी, दही, शहद, सफेद चंदन, कपूर, अक्षत, पंचामृत, फल इत्यादि अर्पित करें, याद रखें, कि शिवजी की पूजा के साथ मां पार्वती की भी पूजा जरुर करें, रुद्राभिषेक के दौरान ऊं नमः शिवाय मंत्र का जाप करें, आखिर में आरती करें और प्रसाद बांटें।

Advertisement

सावन सोमवार 2022
इस साल सावन महीने का पहला सोमवार 18 जुलाई 2022 को, दूसरा सोमवार 25 जुलाई 2022, तीसरा सोमवार 1 अगस्त 2022 तथा चौथा सोमवार 8 अगस्त 2022 को है, shiv shankar (1) इन सभी सावन सोमवार को पूरे भक्ति-भाव से व्रत रखें, शिवजी की अराधना करें, ऐसा करने से जीवन के सारे कष्ट दूर होंगे, और मनोकामनाएं पूरी होगी।

(डिस्क्लेमर- यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं पर आधारित है, हम इसकी सत्यता की पुष्टि नहीं करते हैं)

Tags :