रिटायरमेंट के बाद शुरु किया बिजनेस, 85 की उम्र में खरीदी पहली कार, देखिये भावुक वीडियो

राधा कृष्ण चौधरी ने रिटायरमेंट के बाद आराम से बैठने के बजाय उद्यमियों की बढती आबादी में शामिल होकर अपना स्टार्ट-अप लांच किया।

New Delhi, Jul 16 : सोशल मीडिया पर गुजरात के एक बुजुर्ग दंपत्ति की कहानी वायरल हो रही है, ये कहानी युवाओं के लिये प्रेरणादायक है, दरअसल 85 साल के एक बुजुर्ग ने अपनी पत्नी के साथ मिलकर एक स्टार्टअप कंपनी खोली, जब उसमें उन्हें सफलता मिली, तो जिंदगी में पहली बार उन्होने कार खरीदी, अपने सपने को पूरा करते हुए लोगों के सामने अपनी खुशी जाहिर की।

Advertisement

रिटायर्ड होने पर शुरु किया ऐसा बिजनेस
हर किसी के लिये ये एक अच्छा उदाहरण है, जो सोचते हैं कि सपने देखने या लक्ष्य का पीछे करने में बहुत देर हो चुकी है, गुजरात में नानाजी एक नायक के रुप में सामने आये हैं, 85 वर्षीय गुजराती उद्यमी ने कहा कि रिटायरमेंट के बाद कैसे रातों-रात सफलता हासिल की, जिसकी वजह से वो अपनी पहली कार खरीदने में सक्षम हुए, जून 2021 में राधा कृष्ण चौधरी और उनकी पत्नी शकुंतला चौधरी ने आयुर्वेदिक हेयर केयर कंपनी अविमी हर्बल की शुरुआत की, राधा कृष्ण चौधरी रिटायर्ड होने के बाद अपनी बेटी के साथ रहने लगे।

Advertisement

पत्नी संग बिजनेस शुरु
राधा कृष्ण चौधरी ने रिटायरमेंट के बाद आराम से बैठने के बजाय उद्यमियों की बढती आबादी में शामिल होकर अपना स्टार्ट-अप लांच किया, उनकी बेटी के बालों के काफी झड़ने के बाद उन्हें हेयर केयर कंपनी शुरु करने की प्रेरणा मिली, राधा कृष्ण चौधरी, जिन्हें लोग नानाजी के नाम से जानते हैं, उन्होने बालों के झड़ने में योगदान करने वाले कारकों पर शोध किया, अपने बालों के तेल विकसित करने के लिये 50 से ज्यादा जड़ी-बूटियों का मिश्रण तैयार किया।

Advertisement

इंस्टाग्राम पर वीडियो हुआ वायरल
85 वर्षीय शख्स ने अविमी हर्बल के इंस्टाग्राम चैनल पर एक वायरल वीडियो में समझाया, मेरी बेटी, जो अब मेरी बिजनेस पार्टनर है, गंभीर रुप से बालों के झड़ने से पीड़ित थी, मुझे इसका इलाज खोजने के लिये कहा, करीब 1 साल तक इस विषय का अध्ययन करने के बाद मैंने हर्बल तेलों का एक मिश्रण बनाया, जिससे मेरी बेटी के बालों का झड़ना कम करने और बालों की बनावट में सुधार करने में मदद मिली, एक अन्य वीडियो में उन्होने बताया कि कैसे उनके व्वयसाय ने रातों-रात सफलता हासिल की, जिसकी वजह से उन्होने 85 साल का उम्र में अपने सपनों की कार खरीदी, उनके वीडियो को इंस्टाग्राम पर 18.5 मिलियन से ज्यादा बार देखा जा चुका है।