पहली ही कोशिश में मॉडल बनी IAS अधिकारी, बेहद दिलचस्प है ऐश्वर्या की सफलता की कहानी

ऐश्वर्या श्योराण ने बिना किसी कोचिंग क्लास के यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी की, उन्होने घर पर रहकर 10 महीने जीतोड़ मेहनत की, जिसका नतीजा ये रहा, कि पहले ही प्रयास में उन्होने 93वीं रैंक हासिल की।

New Delhi, Jul 19 : राजस्थान के चुरु की रहने वाली ऐश्वर्या श्योराण ने यूपीएससी परीक्षा के लिये अपने मॉडलिंग करियर को छोड़ने का फैसला लिया, अपनी पहली ही कोशिश में यूपीएससी परीक्षा पास करने के बाद आईएएस अधिकारी बन गई, आपको बता दें कि ऐश्वर्या 2014 में क्लीन एंड केयर फेस फ्रेश तथा 2016 में फेमिना मिस इंडिया फाइनलिस्ट रह चुकी हैं, आइये एक मॉडल के आईएएस बनने की कहानी जानते हैं।

Advertisement

10 महीने की तैयारी
ऐश्वर्या श्योराण ने बिना किसी कोचिंग क्लास के यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी की, उन्होने घर पर रहकर 10 महीने जीतोड़ मेहनत की, जिसका नतीजा ये रहा,  कि पहले ही प्रयास में उन्होने 93वीं रैंक हासिल की, रिपोर्ट के मुताबिक यूपीएससी परीक्षा की तैयारी शुरु करने से पहले ऐश्वर्या श्योराण एक मॉडल थी, उन्होने 2018 में परीक्षा की तैयारी शुरु की।

Advertisement

12वीं में 97.5 फीसदी नंबर
ऐश्वर्या 2016 में फेमिना मिस इंडिया कॉम्पटीशन में हिस्सा लिया, इस दौरान ऐश्वर्या फेमिना मिस इंडिया 2016 में 21वीं फाइनलिस्ट भी रही, उन्होने अपनी मां के लिये इस मुकाम पर पहुंच कर दिखाया, अब अपने सपने की बारी थी, उन्होने 2015 में मिस दिल्ली का ताज जीता था, 2014 में उन्हें मिस क्लीन एंड केयर फ्रेश फेस चुना गया, ऐश्वर्या ने अपनी स्कूली शिक्षा दिल्ली के चाणक्यपुरी के संस्कृति स्कूल से पूरी की, उन्होने 12वीं में 97.5 फीसदी नंबर हासिल किये थे, वो स्कूल टॉपर थी, इसके बाद डीयू के श्रीराम कॉलेज ऑफ कॉमर्स से ग्रेजुएशन पूरा किया।

Advertisement

आईआईएम इंदौर में चयन
ऐश्वर्या श्योराण का 2018 में आईआईएम इंदौर में चयन हुआ था, लेकिन उनका ध्यान यूपीएससी परीक्षा क्रैक करने पर था, इसलिये उन्होने वहां जाने के बजाय अपना पूरा ध्यान सिविल सेवा परीक्षा पर लगाया और उसमें सफलता हासिल की।