कार, बाइक और ऑटो वालों के लिये नितिन गडकरी ने किया ऐसा ऐलान, सुनकर हैरान रह गये लोग

केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी की ओर से कही गई बात सुनकर व्हीकल रखने वाले लोग इस नियम को लेकर आश्चर्य जता रहे हैं, कुछ लोग इसे कमाई का जरिया बता रहे हैं।

New Delhi, Jul 20 : अपने बेबाक बयान और कार्यशैली के लिये पहचाने जाने वाले केन्द्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी एक बार फिर से चर्चा में हैं, उन्होने एक कार्यक्रम के दौरान एक ऐसी घोषणा की है, जिसे सुनकर कार, बाइक और अन्य व्हीकल चलाने वाले लोग दंग रह गये, उन्होने कहा कि यदि कोई भी शख्स सड़क पर गलत तरीके से खड़ी किये गये व्हीकल की तस्वीर भेजता है, तो उसे 500 रुपये का ईनाम दिया जाएगा, सरकार की ओर से जल्द ही ऐसा कानून लाया जाएगा।

Advertisement

गलत पार्किंग पर 1000 जुर्माना
केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी की ओर से कही गई बात सुनकर व्हीकल रखने वाले लोग इस नियम को लेकर आश्चर्य जता रहे हैं, कुछ लोग इसे कमाई का जरिया बता रहे हैं, उन्होने ये भी बताया कि जो शख्स गलत तरीके से अपने वाहन को पार्क करेगा, उसे इसके लिये 1000 रुपये का जुर्माना देना होगा, केन्द्र की ओर से इस तरह के कानून लाये जाने के बाद सड़क पर लगने वाले जाम और हादसों में कमी आने की उम्मीद है।

Advertisement

सरकार को 500 का फायदा
केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कार्यक्रम के दौरान बोलते हुए कहा कि गलत तरीके से वाहन ख़ड़ा करने की प्रवृति को रोकने के लिये ऐसा कानून लाने पर विचार किया जा रहा है, गडकरी ने कहा कि मैं एक कानून लाने वाला हूं, कि रोड पर जो वाहन खड़ा करेगा, उस पर 1000 रुपये का जुर्माना लगाया जाएगा, वहीं गलत तरीके से वाहन खड़ी करने वाले की तस्वीर भेजने वाले को 500 रुपये ईनाम दिया जाएगा।

Advertisement

वाहन खड़ी करने के लिये सड़क बनाई
केन्द्रीय मंत्री ने इस बात पर नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि लोग घर बना लेते हैं, लेकिन पार्किंग नहीं बनाते, इसके बजाय लोग अपना वाहन सड़क पर खड़ी करते हैं, गडकरी ने चुटकी लेते हुए कहा नागपुर में मेरे रसोइये के पास दो सेकेंड हैंड वाहन है, traffic ethnol car (2) आज 4 सदस्यों के परिवार के पास 6 कारें होती है, ऐसा लगता है कि दिल्ली के लोग भाग्यशाली हैं, हमने उनका वाहन खड़ा करने के लिये सड़क बनाई है।