CBSE 12वीं रिजल्ट में यूपी की बेटी ने रचा इतिहास, इस क्षेत्र में बनाना चाहती है करियर

टॉपर तान्या ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि उनकी सफलता के पीछे स्कूल के शिक्षकों और प्रिसिंपल की मेहनत है, जिन्होने छात्रों के साथ कड़ी मेहनत और हमेशा सपोर्ट किया।

New Delhi, Jul 22 : केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की 12वीं परीक्षा 2022 के परिणाम घोषित हो चुके हैं, सीबीएसई की ओर से इस साल टॉपर्स की लिस्ट नहीं जारी की गई है, लेकिन बुलंदशहर डीपीएस की छात्र तान्या सिंह ने 99.99 स्कोर हासिल कर इतिहास रच दिया है, तान्या के रिजल्ट में बेस्ट ऑफ फाइव की बात करें, तो उन्हें 500/500 अंक हासिल हुए हैं।

Advertisement

विषय वार नंबर
विषय- लिखित- प्रायोगिक- दोनों मिलाकर
अंग्रेजी- 80- 20- 100
इतिहास- 80- 20 – 100
राजनीति शास्त्र- 78- 20- 98
भूगोल- 70- 30 – 100
अर्थशास्त्र- 80- 20- 100
हिन्दी संगीत गायन- 30- 70- 100

Advertisement

सफलता का श्रेय
टॉपर तान्या ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि उनकी सफलता के पीछे स्कूल के शिक्षकों और प्रिसिंपल की मेहनत है, जिन्होने छात्रों के साथ कड़ी मेहनत और हमेशा सपोर्ट किया, उन्होने बताया कि परीक्षाओं की तैयारी के लिये वो प्रतिदिन अपना टारगेट फिक्स करती और वो पूरा करने के बाद ही सोती थी, जब तक टारगेट पूरा नहीं हो जाता, फिर चाहे जितना टाइम लगे, वो सोती नहीं थी।

Advertisement

आईएएस बनना चाहती है
तान्या आगे किस क्षेत्र में करियर बनाना चाहेगी, इस सवाल के जवाब में उन्होने कहा कि वो यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा पास करना चाहती है, उनके बचपन का सपना है कि वो एक आईएएस अधिकारी बने, IAS उन्होने कहा कि उनके घरवालों ने भी बहुत सपोर्ट किया, घर की तैयारी के दौरान किसी ने भी कभी भी डिस्टर्ब नहीं किया। आपको बता दें कि सीबीएसई 12वीं रिजल्ट के कुछ घंटे बाद दोपहर करीब 2 बजे 10वीं के भी परिणाम घोषित किये गये हैं, 10वीं तथा 12वीं परीक्षा देने वाले छात्र अपना रिजल्ट बोर्ड की वेबसाइट cbse.gov.in पर जाकर देख सकते हैं।