इन दो में से एक होगा रोहित शर्मा के बाद वनडे टीम का कप्तान, रॉबिन उथप्पा की भविष्यवाणी

रोहित शर्मा की गैरमौजूदगी में हाल ही में इंग्लैंड के खिलाफ जसप्रीत बुमराह ने टेस्ट टीम की कप्तानी की थी, हालांकि भारतीय टीम वो मुकाबला हार गई, 5 मैचों की सीरीज 2-2 से बराबर हो गई।

New Delhi, Jul 27 : टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर रॉबिन उथप्पा ने भारतीय टीम के संभावित कप्तानों पर अपनी राय रखी है, रोहित अपने क्रिकेट के आखिरी पड़ाव से गुजर रहे हैं, उनके बाद भारतीय टीम को नये कप्तान की जरुरत होगी, ऐसे में उथप्पा ने कहा कि जसप्रीत बुमराह टेस्ट टीम की कप्तानी के लिये सबसे सही व्यक्ति हैं, यही नहीं उन्होने वनडे कप्तान कौन हो सकता है, इस पर भी अपनी बात रखी।

Advertisement

टेस्ट कप्तानी
रोहित शर्मा की गैरमौजूदगी में हाल ही में इंग्लैंड के खिलाफ जसप्रीत बुमराह ने टेस्ट टीम की कप्तानी की थी, हालांकि भारतीय टीम वो मुकाबला हार गई, 5 मैचों की सीरीज 2-2 से बराबर हो गई, rohit bumrah उथप्पा के अनसार बुमराह की रणनीति काफी बेहतरीन थी, साथ ही वो काफी रचनात्मक हैं, इसकी वजह से ही वो चाहते हैं कि टेस्ट टीम की कप्तानी बुमराह करें, उथप्पा ने एक शेयरचैट ऑडियो चैटरुम में बताया कि मेरे हिसाब से बुमराह टेस्ट क्रिकेट में महान कप्तान साबित होंगे, वहीं वनडे के लिये केएल राहुल और ऋषभ पंत में से किसी एक को कप्तान बनाया जा सकता है।

Advertisement

सीखने का मौका
रॉबिन उथप्पा ने कहा कि भारतीय टीम के अगले वनडे कप्तान केएल राहुल और ऋषभ पंत में से कोई एक बन सकते हैं, आपको बता दें कि राहुल इस समय टीम इंडिया के उपकप्तान हैं, KL Rahul1 वैसे उन्होने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे टीम का कप्तानी की थी, लेकिन टीम को 0-3 से हार का सामना करना पड़ा था, वहीं ऋषभ पंत अभी काफी युवा हैं, अगले कुछ साल में उनके पास और ज्यादा अनुभव होगा।

Advertisement

आईपीएल में करते हैं कप्तानी
ऋषभ पंत की बात करें, तो उन्होने हाल ही में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 5 मैचों की टी-20 सीरीज में टीम इंडिया की कप्तानी की थी, सीरीज 2-2 की बराबरी पर खत्म हुआ था, बारिश की वजह से सीरीज का आखिरी मैच नहीं खेला जा सका था, वैसे दोनों आईपीएल में अपनी-अपनी टीमों की कप्तानी करते हैं, ऐसे में चयनकर्ताओं के पास पूरा मौका है कि रोहित के बाद उनका उत्तराधिकारी कौन बनता है।