जेरेमी ने रचा इतिहास, कॉमनवेल्थ में भारत को दूसरा गोल्ड, चोटिल होने के बाद भी मारी बाजी

जेरेमी लालरिनुंगा ने स्नैच में 140 तथा क्लीन एंड जर्क में 160 किलो वजन उठाया, इस तरह उन्होने कुल 300 किलो वजन उठाया और गोल्ड मेडल अपने नाम किया।

New Delhi, Jul 31 : बर्मिंघम में कॉमनवेल्थ गेम्स के 22वें संस्करण में भारत को पांचवां मेडल वेटलिफ्टिंग के मेंस 67 किलो वर्ग में मिला है, जेरेमी लालरिनुंगा ने ये मेडल दिलवाया है, उन्होने गोल्ड मेडल हासिल किया है, जेरेमी लालरिनुंगा ने स्नैच में 140 तथा क्लीन एंड जर्क में 160 किलो वजन उठाया, इस तरह उन्होने कुल 300 किलो वजन उठाया और गोल्ड मेडल अपने नाम किया, ये इस कॉमनवेल्थ गेम्स में भारत के लिये दूसरा गोल्ड मेडल है।

Advertisement

पहले राउंड से ही सबसे आगे
जेरेमी लालरिनुंगा ने स्नैच राउंड के पहले प्रयास में 136 किलो वजन उठाया, फिर दूसरी कोशिश में जेरेमी ने 140 किलो वजन उठाया, तीसरे प्रयास में 143 किलो वजन उठाने की कोशिश की, लेकिन वो नाकाम रहे, इस तरह स्नैच राउंड में उनकी बेस्ट 140 किलो रहा।

Advertisement

क्लीन एंड जर्क में उठाया 160 किलो
जेरेमी लालरिनुंगा ने क्लीन एंड जर्क के अपने पहले प्रयास में 154 किलो, तथा दूसरे प्रयास में 160 किलो का वजन उठाया, वो इस मैच के दौरान वेट उठाते हुए चोटिल भी हुए, लेकिन उन्होने हार नहीं मानी, भारत को गोल्ड मेडल दिलाकर ही माने।

Advertisement

वेटलिफ्टिंग में भारत को चौथा मेडल
कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में भारत को अब तक कुल 5 मेडल हो चुके हैं, वहीं वेटलिफ्टिंग में भारत का ये तीसरा मेडल है, जेरेमी लालरिनुंगा से पहले संकेत सरगर, गुरुराज पुजारी, मीराबाई चानू और बिद्यारानी देवी ने भारत की झोली में मेडल डाले थे, जेरेमी लालरिनुंगा 2018 यूथ ओलंपिक के गोल्ड मेडलिस्ट हैं, वो 2021 कॉमनवेल्थ चैंपियनशिप में भी गोल्ड जीत चुके हैं।