रवि किशन ने संसद के बाहर रुकवाई शत्रुघ्न सिन्हा की कार, फिर

बीजेपी छोड़ने के बाद भी उनके सांसदों तथा दूसरे नेताओं से वो किस कदर आत्मीय संबंध रखते हैं, इसकी एक बानगी पिछले दिनों देखने को मिली।

New Delhi, Aug 01 : बॉलीवुड स्टार शत्रुघ्न सिन्हा की लोकप्रियता आज भी बरकरार है, हालांकि वो अब राजनीति में सक्रिय हैं, इन दिनों शॉटगन टीएमसी से सांसद हैं, शत्रुघ्न सिन्हा बीजेपी से ना सिर्फ सांसद रहे, बल्कि वाजपेयी सरकार में मंत्री भी रह चुके हैं, हालांकि मोदी-शाह के खिलाफ बयानबाजी करने के बाद उन्हें बीजेपी ने साइडलाइन कर दिया, जिसके बाद उन्होने पार्टी छोड़ दी, पहले कांग्रेस में गये, फिर वहां से ममता बनर्जी की पार्टी में पहुंचे, हाल ही में वो आसनसोल लोकसभा उपचुनाव जीतकर फिर से संसद पहुंचे हैं।

Advertisement

आत्मीय संबंध
बीजेपी छोड़ने के बाद भी उनके सांसदों तथा दूसरे नेताओं से वो किस कदर आत्मीय संबंध रखते हैं, इसकी एक बानगी पिछले दिनों देखने को मिली, बीते सप्ताह वो संसद के गेट नंबर 4 पर अपनी कार के आने का इंतजार कर रहे थे, Shatrughan Sinha उसी दौरान वहां गोरखपुर से बीजेपी सांसद रवि किशन दिखाई दे जाते हैं, जिसके बाद रवि उन्हें शत्रु भैया कहकर अभिवादन करते हैं, तो शॉटगन भी उसी गर्मजोशी से जवाब देते हैं, दोनों के बीच सलाम-नमस्ते होता है।

Advertisement

जाने लगते हैं शत्रुघ्न सिन्हा
इसके बाद शत्रुघ्न सिन्हा की कार आ जाती है, वो उसमें बैठकर जाने लगते हैं, लेकिन तभी वहां मौजूद मीडियाकर्मी रविकिशन से शत्रुघ्न सिन्हा के साथ तस्वीर खिंचवाने का आग्रह करते हैं, रवि किशन कार में जा रहे टीएमसी सांसद को आवाज लगाते हैं, जिसके बाद शत्रुघ्न सिन्हा भी अपनी गाड़ी रुकवाकर उतरते हैं, फिर दोनों का फोटोसेशन शुरु होता है, उसके बाद उनकी कार अपने गंतव्य की ओर रवाना हो जाती है।

Advertisement

रवि किशन की तारीफ
शत्रुघ्न सिन्हा की बेबाकी देखकर मीडिया को लोग अभिभूत थे, वो जिस तरह से अपनी कार रोककर बाहर निकले और तस्वीरें खिंचवाई, उससे साफ है कि वो पार्टी लाइन से काफी ऊपर हैं, उनकी लोकप्रियता पुराने दल यानी बीजेपी में भी कायम है, ravi_kishan इस दौरान उन्होने रवि किशन की तारीफ करते हुए कहा कि उन्हें भोजपुरी स्टार समझकर एक दायरे में कैद ना किया जाए, वो इससे कहीं ज्यादा के हकदार हैं, उनकी पकड़ भोजपुरी फिल्मों से बाहर भी है, वो बेहतरीन कलाकार हैं, उन्होने अपने काम से अपनी पहचान बनाई है।