सूर्यकुमार यादव अपने ही दोस्त के लिये बने ‘विलेन’, एक पारी से मुश्किल में करियर

सूर्यकुमार यादव इससे पहले बतौर सलामी बल्लेबाज खेलते नजर नहीं आये थे, शुरुआती दो मैचों में कुल कुल 35 रन ही बनाये थे, जिसके बाद उनकी बल्लेबाजी पर सवाल खड़े हो रहे थे, लेकिन इस मैच में उन्होने 44 गेंदों पर 172.72 की स्ट्राइक रेट से 76 रनों की पारी खेली।

New Delhi, Aug 03 : वेस्टइंडीज के खिलाफ 5 मैचों की टी-20 सीरीज के तीसरे मुकाबले में विस्फोटक बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव ने धमाकेदार पारी खेली, उन्होने इस मैच में बतौर सलामी बल्लेबाज खेलते हुए टीम को अकेले दम पर मैच जिताया, सूर्य ने इस शानदार पारी के बाद अपने ही एक दोस्त के लिये बड़े विलेन बन गये हैं, क्योंकि इस खिलाड़ी के लिये अब टीम में जगह बनाना काफी मुश्किल होने वाला है।

Advertisement

इस खिलाड़ी के लिये विलेन बने सूर्यकुमार
वेस्टइंडीज दौरा अभी तक सूर्यकुमार यादव के लिये काफी खराब रहा था, लेकिन इस मैच में उन्होने धमाकेदार पारी खेलकर वापसी के संकेत दे दिये हैं, इस सीरीज में सूर्यकुमार बतौर सलामी बल्लेबाज खेल रहे हैं, Suryakumar Yadav (1) उन्होने इस मौके का फायदा उठाते हुए अपने ही दोस्त ईशान किशन के लिये टेंशन बढा दी है, ईशान सलामी बल्लेबाज हैं, वो इस सीरीज  में पारी की शुरुआत करने के बड़े दावेदार भी थे, लेकिन सूर्यकुमार की इस पारी के बाद टीम में उन्हें जगह मिलना अब मुश्किल लग रहा है।

Advertisement

शानदार पारी
सूर्यकुमार यादव इससे पहले बतौर सलामी बल्लेबाज खेलते नजर नहीं आये थे, शुरुआती दो मैचों में कुल कुल 35 रन ही बनाये थे, जिसके बाद उनकी बल्लेबाजी पर सवाल खड़े हो रहे थे, लेकिन इस मैच में उन्होने 44 गेंदों पर 172.72 की स्ट्राइक रेट से 76 रनों की पारी खेली, सूर्यकुमार और ईशान किशन आईपीएल में एक ही टीम के लिये खेलते हैं, दोनों अच्छे दोस्त भी माने जाते हैं, लेकिन सूर्य ने ऐसी पारी खेलकर ईशान की टेंशन बढा दी है।

Advertisement

रोहित के साथ ओपनिंग
ईशान किशन टीम इंडिया के लिये कई मौकों पर बतौर सलामी बल्लेबाज खेल चुके हैं, उन्होने कप्तान रोहित शर्मा के साथ भी पारी की शुरुआत की है, वहीं आईपीएल 2022 के बाद उन्हें बतौर सलामी बल्लेबाज कई मौके मिले, टीम इंडिया को इसी महीने एशिया कप भी खेलना है, ऐसे में ईशान किशन के लिये प्लेइंग इलेवन में आना एक बड़ा चैलेंज होगा, ईशान ने भारतीय टीम के लिये अभी तक 18 टी-20 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होने 31.29 के औसत से 532 रन बनाये हैं, जिसमें 5 अर्धशतक शामिल है, वहीं ईशान किशन ने भारत के लिये 3 वनडे मैचों में 29.33 के औसत से 88 रन बनाये हैं।