लांचिंग के शुरुआत में ही सुधीर चौधरी के शो ने दिखाया दम, आजतक को फायदा

आजतक की कुल व्युअरशिप में रात 9 बजे के स्लॉट का योगदान अब 15 फीसदी है, जो पहले 11 फीसदी था, रात 9 बजे जैसे ही सुधीर चौधरी का शो शुरु हुआ, तो ब्लैक एंड व्हाइट के पहले एपिसोड को यू-ट्यूब पर एक समय पर 1.4 लाख व्यूज मिले।

New Delhi, Aug 04 : चर्चित टीवी पत्रकार तथा आजतक के कंस्लटिंग एडिटर सुधीर चौधरी के नये शो ब्लैक एंड व्हाइट की खूब चर्चा हो रही है, चैनल तथा उसके वेबसाइटों पर इसका खूब विज्ञापन दिख रहा है, अब इसका साप्ताहिक व्युअरशिप डेटा सामने आया है, 26वें से 29वें हफ्ते (यानी 24 जून से 22 जुलाई) के लिये जारी किये गये व्युअरशिप डेटा में ब्लैक एंड व्हाइट के प्रदर्शन के 4 दिन शामिल हैं, इसे 19 जुलाई 2022 को लांच किया गया था।

Advertisement

दिनों-दिन बढे दर्शक
ब्रॉडकास्ट ऑडियंस रिसर्च काउंसिल (बीएआरसी) के एक सबस्क्राइवर से प्राप्त डेटा के sudhir chaudhary1 मुताबिक चैनल ने पिछले अनरोल्ड सप्ताह की तुलना में पहले दिन 39 फीसदी, दूसरे दिन 54 फीसदी तथा तीसरे दिन 60 फीसदी की वृद्धि दर्ज की गई है।

Advertisement

पहले से ज्यादा व्युअरशिप
सूत्रों के हवाले से दावा किया गया है कि आजतक की कुल व्युअरशिप में रात 9 बजे के स्लॉट का योगदान अब 15 फीसदी है, जो पहले 11 फीसदी था, रात 9 बजे जैसे ही सुधीर चौधरी का शो शुरु हुआ, तो ब्लैक एंड व्हाइट के पहले एपिसोड को यू-ट्यूब पर एक समय पर 1.4 लाख व्यूज मिले, जब ये प्रोग्राम चैनल पर चल रहा था, तो उस दौरान ट्विटर पर ये नाम ट्रेंड कर रहा था।

Advertisement

कायम है जलवा
आपको बता दें कि सुधीर चौधरी इससे पहले जी न्यूज में संपादक और बिजनेस हेड थे, करीब 10 साल की पारी के बाद उन्होने इस संस्थान से इस्तीफा देकर आजतक से जुड़ने का फैसला लिया, हालांकि इसके लिये भी उन्हें ट्विटर पर खूब ट्रोल किया गया था, sudhir chaudhary लोगों ने शिकायती लहजे में कहा था कि बिना किसी सूचना के ऐसे ही फैसला ले लिया, जिस पर सुधीर ने कहा था कि गलती का एहसास हो गया, भविष्य में इन बातों का ध्यान रखूंगा।