शनि के साये में है ये राशियां, कुप्रभाव से बचने के लिये जरुर करें शनिवार को ये काम

ज्योतिष के अनुसार किसी भी जातक की कुंडली में मजबूत शनि व्यक्ति को लाभ कराता है, वहीं कमजोर शनि व्यक्ति के लिये कई तरह की समस्याएं पैदा करता है।

New Delhi, Aug 05 : ज्योतिष के मुताबिक शनि की साढेसाती किसी भी इंसान के जीवन पर साढे सात सात तक रहती है, इस समय शनि की साढेसाती मकर, धनु और कुंभ राशि वालों पर चल रही है, किसी भी व्यक्ति की कुंडली के आधार पर देखकर ही बताया जा सकता है कि उसके लिये शनि की साढेसाती शुभ फलदायी रहने वाली है या अशुभ फलदायी।

Advertisement

क्या है उपाय
ज्योतिष के अनुसार किसी भी जातक की कुंडली में मजबूत शनि व्यक्ति को लाभ कराता है, shani (1) वहीं कमजोर शनि व्यक्ति के लिये कई तरह की समस्याएं पैदा करता है, ऐसे में इसके बुरा प्रभावों से बचने के लिये व्यक्ति को नियमित रुप से शनि के कुछ उपायों को किया जा सकता है, आइये आपको बताते हैं।

Advertisement

साढेसाती से बचने के उपाय
हर शनिवार शनिदेव की विधि-विधान से पूजा करने से शनि देव की कृपा प्राप्त होती है।
जरुरतमंदों की सहायता जरुर करें, जितना संभव हो सके, शनि से संबंधित चीजों का दान करें।
शनि को मजबूत करने के लिये दाहिने हाथ की बीच वाली अंगुली में लोहे की अंगूठी पहनें, इस बात का ध्यान रखें कि ये अंगूठी घोड़े की नाल से बनी हो, तभी ये लाभदायी सिद्ध होगा। shani
हर शनिवार तांबा और तिल का तेल शनि देव पर अर्पित करें
शनिवार के दिन शनि स्तोत्र का पाठ करें
शनिवार के दिन या नियमित रुप से कौवे को अनाज खिलाएं, चीटियों को शहद या चीनी दें।
जितना संभव हो सके, विकलांगों की सेवा करें।

Advertisement

साढेसाती के दौरान ना करें ये काम
अगर किसी की कुंडली में शनि की साढेसाती चल रही है, तो वो किसी भी तरह के जोखिम से बचें
वाहन चलाते समय सावधानी बरतें shani-dev
शनि साढेसाती के दौरान अकेले यात्रा से परहेज करें
वाद-विवाद से दूरी बनाये रखें, शनिवार के दिन काले रंग के कपड़े और चमड़े का सामान ना खरीदें, ऐसा करने से शनि ग्रह कमजोर होता है।
शराब का सेवन ना करें, तथा गलत कामों से दूरी बनाएं।

(डिस्क्लेमर- यहां दी गई जानकारियां सामान्य मान्यताओं पर आधारित है, हम इसकी सत्यता की पुष्टि नहीं करते हैं।)