Lipi Singh- बिहार की लेडी सिंघम, जिसने ‘छोटे सरकार’ को सिखाया सबक, अब लग रहे ऐसे आरोप

लिपि सिंह को बिहार का लेडी सिंघम कहा जाता है, लेकिन इस बार वो अपनी बहादुरी की वजह से नहीं बल्कि किसी और वजह से चर्चा में है, लिपि 2016 बैच की आईपीएस अधिकारी है।

New Delhi, Aug 08 : पूर्व केन्द्रीय मंत्री तथा नीतीश के खासमखास आरसीपी सिंह ने जदयू से इस्तीफा दे दिया है, इससे कुछ घंटे पहले ये खबर आई थी कि पार्टी ने कुछ अज्ञात कार्यकर्ताओं द्वारा करप्शन के आरोपों पर उनसे स्पष्टीकरण मांगा है, आरसीपी सिंह पर 2013 से 2022 के बीच अकूत संपत्ति बनाने का आरोप है, कहा जा रहा है कि उन्होने इन 9 सालों में परिवार के नाम पर 58 प्लाट रजिस्ट्री करवाई, आरसीपी सिंह पर लगाये गये आरोपों के बीच उनकी आईपीएस बेटी लिपि सिंह भी चर्चा में है, आरोप लगाये जा रहे हैं कि जमीन खरीददारों में लिपि सिंह का भी नाम है।

Advertisement

2016 बैच की आईपीएस
लिपि सिंह को बिहार का लेडी सिंघम कहा जाता है, लेकिन इस बार वो अपनी बहादुरी की वजह से नहीं बल्कि किसी और वजह से चर्चा में है, लिपि 2016 बैच की आईपीएस अधिकारी है, उन्होने 2015 में यूपीएससी में 114वां रैंक हासिल किया था, ट्रेनिंग के बाद उन्हें केन्द्रीय गृह मंत्रालय ने बिहार कैडर अलॉट किया, वो नालंदा जिले की पहली महिला आईपीएस अधिकारी बनीं।

Advertisement

अनंत सिंह के खिलाफ एक्शन
लिपि सिंह को बेखौफ अधिकारी के रुप में जाना जाता है, वो बाहुबली विधायक अनंत सिंह को भी सबक सिखा चुका है, टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक लिपि की पहली पोस्टिंग पटना जिले के बाढ अनुमंडल में अतिरिक्त पुलिस अधीक के रुप में हुई, lipi singh जो अनंत सिंह का इलाका था, एएसपी के पद पर रहते हुए लिपि ने छोटे सरकार के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की, इसके बाद उन्हें प्रमोशन मिला और मुंगेर की एसपी बन गई।

Advertisement

विवादों में भी रही
लिपि सिंह अपने काम के अलावा विवादों की वजह से भी चर्चा में रही है, 2020 में दुर्गा पूजा के बाद मूर्ति विसर्जन के दौरान भीड़ पर पुलिसिया कार्रवाई को लेकर वो लोगों के निशाने पर रही, मूर्ति विसर्जन के दौरान हिंसा भड़कने के बाद 20 साल के एक शख्स की मौत हो गई, जिसमें कहा गया कि पुलिस फायरिंग से युवक की मौत हुई,  हालांकि पुलिस ने आरोपों से इंकार करते हुए कहा कि शख्स को गोली भीड़ में ही मौजूद किसी अराजक तत्व ने मारी, उस दौरान बिहार में विधानसभा चुनाव चल रहा था, घटना के बाद चुनाव आयोग ने एसपी लिपि सिंह पर एक्शन लेते हुए उन्हें पद से हटा दिया था, इसके बाद लोगों ने सोशल मीडिया पर लिपि सिंह को ट्रोल करना शुरु कर दिया, उनकी तुलना जालियावाला बाग में गोली चलवाने वाले अंग्रेज अधिकारी जनरल डायर से की थी।

पति भी आईएएस
लिपि सिंह के पति का नाम सुहर्ष भगत है, वो 2015 बैच के आईएएस अधिकारी हैं, वर्तमान में बिहार के बांका जिले के डीएम हैं, वहीं लिपि सिंह के पिता आरसीपी सिंह भी आईएएस अधिकारी रह चुके हैं, 1984 बैच के यूपी कैडर के आईएएस अधिकारी रहे आरसीपी सिंह ने 2010 में वीआरएस ले लिया था, फिर जदयू में शामिल हो गये, इसके बाद नीतीश ने उन्हें अपनी पार्टी का राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाया, फिर केन्द्रीय मंत्री बने, लेकिन अब उन्हें हाशिये पर डाल दिया गया है, राज्यसभा भी नहीं भेजा गया, अब भ्रष्टाचार के आरोप लग रहे हैं।