लोकप्रियता में टीना से कम नहीं है ये IAS दंपत्ति, पहले ही चांस में बनाया था रिकॉर्ड

सृष्टि ने बताया कि यूपीएससी परीक्षा की तैयारी के साथ-साथ इंजीनियरिंग की पढाई करना आसान नहीं था, वो यूपीएससी की तैयारी में समय और ऊर्जा खर्च करती थी, वो इंजीनियरिंग के सेमेस्टर परीक्षा के लिये एक से डेढ महीने की तैयारी करती थी।

New Delhi, Aug 09 : यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा देश के सबसे कठिन परीक्षाओं में से एक माना जाता है, हालांकि यदि आप ठीक से तैयारी करते हैं, तो आप इसे क्लियर कर सकते हैं, हाल ही में एस्पिरेंट्स नाम की एक वेब सीरीज आई थी, जिसमें यूपीएससी की तैयारी करने वाले 3 दोस्तों की कहानी दिखाई गई थी, आज हम आपको एक ऐसी महिला की कहानी बताते हैं, जिसने कई मुश्किलों का सामना करने के बाद यूपीएससी को पास किया, क्योंकि वो एक साथ 2 परीक्षाओं की तैयारी कर रही थी, अपने पहले प्रयास में भोपाल की रहने वाली सृष्टि जयंत देशमुख ने शानदार पूरे देश में पांचवां रैंक हासिल किया।

Advertisement

दोनों 2019 के आईएएस
ये दंपत्ति अकसर सोशल मीडिया पर एक-दूसरे के साथ तस्वीरें पोस्ट करता रहता है, दोनों आईएएस बैच 2019 के हैं, आईएएस सृष्टि जयंत देशमुख और अर्जुन गौड़ा के सोशल मीडिया पर जबरदस्त फैन फॉलोइंग है, 2018 यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा में सृष्ठि ने 5वां रैंक हासिल किया था, फिर अप्रैल 2022 में उन्होने उसी बैच के साथी आईएएस नागार्जुन बी गौड़ा से शादी की।

Advertisement

इंजीनियरिंग के बाद फैसला
सृष्टि जयंत देशमुख ने पूरे देश में पांचवां रैंक हासिल किया, वो उस साल टॉप महिला उम्मीदवार थी, एक रिपोर्ट के मुताबिक सृष्टि जयंत देशमुख ने इंजीनियरिंग के अपने तीसरे साल में सोचा था कि वो एक इंजीनियर के रुप में साधारण नौकरी के साथ अपना पूरा जीवन नहीं बिता सकती है, जिसके बाद उन्होने इंजीनियरिंग के साथ-साथ यूपीएससी की भी तैयारी शुरु कर दी।

Advertisement

साथ-साथ तैयारी
सृष्टि ने बताया कि यूपीएससी परीक्षा की तैयारी के साथ-साथ इंजीनियरिंग की पढाई करना आसान नहीं था, वो यूपीएससी की तैयारी में समय और ऊर्जा खर्च करती थी, वो इंजीनियरिंग के सेमेस्टर परीक्षा के लिये एक से डेढ महीने की तैयारी करती थी। सृष्टि के घर वालों ने हमेशा उनके फैसले का समर्थन किया, उनकी मां एक शिक्षिका हैं, पिता इंजीनियर हैं, लेकिन उन्होने कभी कुछ नहीं कहा, वो जो चाहती थी, उनके फैसले का पूरा सपोर्ट किया। सृष्टि ने कहा कि यूपीएससी की तैयारी के लिये फोकस बहुत जरुरी है, उन्होने सोचा था कि उनका पहला प्रयास ही आखिरी होगा, इसलिये तैयारी शुरु करने से पहले अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स को डिलीट कर दिया। उन्होने एक इंटरव्यू में बताया कि अखबार पढने तथा राज्यसभा टीवी देखने से तैयारी में काफी मदद मिली, इसके अलावा ऑनलाइन स्टडी मटेरियल भी मददगार रहा। सृष्टि के अनुसार यूपीएससी परीक्षा की तैयारी करते समय इस बात का ध्यान रखें, कि ये आखिरी मौका है, आपका कंपटीशन लाखों लोगों से नहीं है, क्योंकि परीक्षा में बैठने वाले सभी छात्र सीरियस नहीं होते हैं, आपका मुकाबला सिर्फ उनसे है, जो परीक्षा को गंभीरता से ले रहे हैं, इसलिये मन से डर को दूर कर दें।