वेंटिलेटर पर हैं कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव, हालत नाजुक, जानिये लेटेस्ट अपडेट

मकबूल निसार ने बताया कि 59 वर्षीय राजू श्रीवास्तव होटल के जिम में सुबह वर्कआउट कर रहे थे, इस दौरान ट्रेडमिल पर दौड़ते हुए उन्हें चेस्ट पेन की शिकायत हुई।

New Delhi, Aug 11 : चर्चित कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव की बुधवार को तबीयत बिगड़ गई, उन्हें दिल्ली के एम्स अस्पताल में भर्ती कराया गया है, राजू को जिम में वर्कआउट के दौरान हार्ट अटैक आया था, जिसके बाद उन्हें तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया, उनके करीबी मकबूल निसार ने दैनिक भास्कर से राजू को हार्ट अटैक आने की पुष्टि की है, लेटेस्ट रिपोर्ट के अनुसार राजू की एंजियोप्लास्टी हो गई है, वो फिलहाल आईसीयू में हैं, और रिकवर हो रहे हैं, हालांकि कुछ दिनों तक राजू डॉक्टरों की निगरानी में ही रहेंगे, इसके बाद उन्हें अस्पताल से छुट्टी मिलेगी।

Advertisement

ट्रेडमिल पर दौड़ते हुए चेस्ट पेन
मकबूल निसार ने बताया कि 59 वर्षीय राजू श्रीवास्तव होटल के जिम में सुबह वर्कआउट कर रहे थे, इस दौरान ट्रेडमिल पर दौड़ते हुए उन्हें चेस्ट पेन की शिकायत हुई, जिसके बाद वो नीचे गिर पड़े, Heart attack तुरंत उन्हें अस्पताल पहुंचाया गया,  उन्होने कहा कि राजू श्रीवास्तव पार्टी के कुछ बड़े नेताओं से मिलने के लिये दिल्ली आये थे, राजू ने 2014 में बीजेपी की सदस्यता ली थी।

Advertisement

स्टेज शो से करियर शुरु
मकबूल निसार ने बताया कि अभी राजू श्रीवास्तव की हालत नाजुक बनी हुई है, जल्द ही उनका हेल्थ अपडेट दिया जाएगा, डॉक्टरों की टीम ने राजू की पिछली मेडिकल रिपोर्ट्स भी मंगवाई है, हालांकि उनके मैनेजर का कहना है कि राजू फिट एंड फाइन रहे हैं, वो निरंतर एक्सरसाइज करते रहे हैं, उनके कई शोज लाइन अप है, लेकिन स्वास्थ्य संबंधी समस्या की वजह से करार टूटेगा।

Advertisement

क्या होती है एंजियोप्लास्टी
एंजियोप्लास्टी एक सर्जिकल प्रोसेस है, जिसमें हार्ट की मांसपेशियों तक ब्लड सप्लाई करने वाली ब्लड वेसेल्स को खोला जाता है, मेडिकल भाषा में इन ब्लड वेसेल्ड को कोरोनरी आर्टरीज कहते हैं, डॉक्टर दिला का दौरा या स्ट्रोक जैसी समस्याओं के बाद एंजियोप्लास्टी का सहारा लेते हैं।