पत्नी, बच्चों के लिये कितनी संपत्ति छोड़ गये राकेश झुनझुनवाला, जानिये परिवार के बारे में

भारत के वॉरेन बफेट कहे जाने वाले राकेश झुनझुनवाला अपने पीछे एक बड़ा कारोबारी साम्राज्य छोड़ गये, उनके परिवार में पत्नी रेखा झुनझुनवाला, बेटी निष्ठा झुनझुनवाला, बेटा आर्यमान झुनझुनवाला, बेटी आर्यवीर झुनझुनवाला हैं।

New Delhi, Aug 14 : भारतीय शेयर बाजार के बिग बुल कहे जाने वाले राकेश झुनझुनवाला इस दुनिया में नहीं रहे, उनका जन्म 5 जुलाई 1960 को मुंबई में हुआ था, सामान्य परिवार में पैदा होने वाले राकेश ने खूब पैसा और शोहरत कमाया, हाल ही में उन्होने अकासा एयरलाइन की शुरुआत कर सबसे सस्ती हवाई सफर का वादा किया था।

Advertisement

अकासा में सबसे बड़ी शेयरधारक पत्नी रेखा
भारत के वॉरेन बफेट कहे जाने वाले राकेश झुनझुनवाला अपने पीछे एक बड़ा कारोबारी साम्राज्य छोड़ गये, उनके परिवार में पत्नी रेखा झुनझुनवाला, बेटी निष्ठा झुनझुनवाला, बेटा आर्यमान झुनझुनवाला, बेटी आर्यवीर झुनझुनवाला हैं, राकेश की कुल संपत्ति करीब 40 हजार करोड़ रुपये है, आपको बता दें कि उनकी अकासा एयर में सबसे बड़ी हिस्सेदारी पत्नी रेखा झुनझुनवाला की ही है, दोनों की कुल हिस्सेदारी 45.97 फीसदी है।

Advertisement

कारोबारी जगत में शोक
सिर्फ 5 हजार रुपये से 40 हजार करोड़ रुपये के साम्राज्य खड़ा करने वाले राकेश झुनझुनवाला का निधन 62 साल की उम्र में हो गया, Rakesh jhunjunwala रिपोर्ट के अनुसार स्वास्थ्य संबंधी परेशानियों से उन्हें ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां सुबह 6.45 बजे उन्होने आखिरी सांस ली, उनके निधन से पूरे कारोबारी जगत में शोक की लहर है।

Advertisement

इन कंपनियों में बड़ा निवेश
राकेश झुनझुनवाला रेयर इंटरप्राइजेज नाम से कंपनी चलाते थे, उन्होने अपनी इस फर्म के माध्यम से कई कंपनियों में बडा निवेश कर रखा था, जिसमें टाइटन, टाटा मोटर्स, क्रिसिल, अरबिंदो फार्मा, प्राज इंडस्ट्रीज, एनसीसी, एप्टेक लिमिटेड, आयन एक्सचेंज, एमसीएक्स, फोर्टिस हेल्थकेयर, ल्यूपिन, वीआईपी इंडस्ट्रीज जैसी कंपनियां शामिल है।