नीतीश कैबिनेट विस्तार से पहले कांग्रेस नेता आपस में ही उलझे, प्रभारी को जमकर गालियां, वीडियो

बिहार कांग्रेस के पूर्व महासचिव मोहम्मद गयासुद्दीन खान की अगुवाई में कांग्रेस के वर्कर मांग कर रहे हैं कि कम से कम कांग्रेस को 5 मंत्री पद चाहिये।

New Delhi, Aug 16 : बिहार में नीतीश की अगुवाई में महागठबंधन की नई सरकार का आज विस्तार होना है, मंगलवार शाम को राज्यपाल फागू चौहान महागठबंधन के नई मंत्रियों को पद तथा गोपनीयता की शपथ दिलाएंगे, कैबिनेट में कांग्रेस को 3 सीटें देने का भरोसा नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव ने दिलाया है है, लेकिन इस बीच स्वतंत्रता दिवस के दिन ही कांग्रेस मुख्यालय सदाकत आश्रम में कांग्रेस में मंत्री पद की संख्या को लेकर कार्यकर्ताओं तथा बिहार कांग्रेस प्रभारी भक्त चरण दास के बीच नोंक-झोंक हो गई।

Advertisement

मर्यादा भूल बैठे
इस दौरान कांग्रेस के कुछ नेता तथा कार्यकर्ता भाषायी मर्यादा भूल बैठे, भक्त चरण दास को गाली-गलौच करने लगे, दरअसल कांग्रेस के कार्यकर्ता तथा नेता सिर्फ 3 मंत्री पद मिलने से बेहद नाराज दिख रहे हैं, वो नीतीश सरकार में कम से कम 5 मंत्री पद की मांग कर रहे हैं।

Advertisement

5 मंत्री पद की मांग
बिहार कांग्रेस के पूर्व महासचिव मोहम्मद गयासुद्दीन खान की अगुवाई में कांग्रेस के वर्कर मांग कर रहे हैं कि congress (1) कम से कम कांग्रेस को 5 मंत्री पद चाहिये, क्योंकि जीतन राम मांझी के 4 विधायकों पर एक मंत्री पद दिया जा रहा है, भक्त चरण दास जैसे ही तिरंगा मार्च के लिये सदाकत आश्रम से बाहर निकले, वर्करों ने उन्हें गाली देना शुरु कर दिया।

Advertisement

अफरा-तफरी का माहौल
हालांकि बाद में वहां मौजूद पार्टी के दूसरे वरिष्ठ नेताओं ने जिम्मेदारी संभाली, कांग्रेस प्रभारी को वहां से बाहर निकाला, ताकि तिरंगा मार्च में शामिल हो सकें, congress लेकिन गयासुद्दीन खान और आपात खान जैसे नेताओं ने जिस तरीके से विरोध जताना शुरु किया, वैसे में वहां का माहौल अफरा-तफरी का बन गया, इन दोनों नेताओं ने मीडिया में खुलकर अपनी आपत्ति जताई, अपमानजनक टिप्पणी करने भी गुरेज नहीं किया, आमतौर पर कांग्रेस अनुशासित पार्टी मानी जाती है, लेकिन जिस तरीके से आज कांग्रेस मुख्यालय सदाकत आश्रम का वीडियो सामने आया है, उस पर कई तरह के सवाल खड़े हो रहे हैं।

Advertisement