दीपक चाहर की वापसी से मुश्किल में इस खिलाड़ी का करियर, एशिया कप में भी छीन सकते हैं जगह

जिम्बॉब्बे के खिलाफ खेले गये पहले एकदिवसीय मैच में दीपक चाहर ने अपनी घातक गेंदबाजी से सभी का दिल जीत लिया है, उन्होने 6 महीने बाद टीम में वापसी करते हुए धमाकेदार खेल दिखाया।

New Delhi, Aug 20 : टीम इंडिया और जिम्बॉब्बे के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का आगाज 18 अगस्त से हो चुका है, इस सीरीज के साथ ही टीम इंडिया ने तेज गेंदबाज दीपक चाहर की भी वापसी हो गई है, दीपक हैमस्ट्रिंग इंजरी और फिर बैक इंजरी के चलते फरवरी के बाद अब पहली बार टीम इंडिया के लिये खेले हैं, उन्होने सीरीज के पहले ही मुकाबले में दमदार प्रदर्शन कर एक साथी के लिये प्लेइंग इलेवन के दरवाजे बंद कर दिये हैं।

Advertisement

इस खिलाड़ी की बढेगी टेंशन
जिम्बॉब्बे के खिलाफ खेले गये पहले एकदिवसीय मैच में दीपक चाहर ने अपनी घातक गेंदबाजी से सभी का दिल जीत लिया है, उन्होने 6 महीने बाद टीम में वापसी करते हुए धमाकेदार खेल दिखाया, दीपक ने पहले मुकाबले में 7 ओवर में 27 रन देकर तीन विकेट अपने नाम किये, उनके इस प्रदर्शन के बादा युवा तेज गेंदबाज आवेश खान के लिये मुश्किलें बढ गई है, वो पहले मैच में प्लेइंग इलेवन का हिस्सा नहीं बन सके थे, अब आने वाले मैचों में भी उनका खेलना मुश्किल दिख रहा है।

Advertisement

एशिया कप में भी छीन सकते हैं जगह
आवेश खान के लिये एशिया कप 2022 में टीम में जगह बनाना आसान नहीं होगा, वहीं दीपक चाहर को एशिया कप के लिये टीम इंडिया में स्टैंडबाय के तौर पर रखा गया है, आपको बता दें कि अभी भी टीम के स्क्वाड में बदलाव किये जा सकते हैं,  ऐसे में अगर दीपक ने आने वाले मुकाबलों में अच्छा खेल दिखाया, तो एशिया कप में भी आवेश खान की जगह छीन सकते हैं।

Advertisement

दीपक चाहर के पास ज्यादा अनुभव
एशिया कप 2022 में बुमराह जैसे गेंदबाज को टीम इंडिया का हिस्सा नहीं बनाया गया है, ऐसे में दीपक चाहर का अनुभव टीम के काफी काम आ सकता है, आवेश खान को अभी तक टीम इंडिया के लिये 13 टी-20 मैच खेलने का मौका मिला है, जिसमें उन्होने 8.68 की इकॉनमी से रन देते हुए 11 विकेट ही हासिल किये हैं, वहीं दीपक चाहर ने टीम इंडिया के लिये अभी तक 20 टी-20 मैचों में 26 विकेट हासिल किये हैं, दीपक चाहर टीम इंडिया के लिये 8 वनडे मैच भी खेल चुके हैं।