अनुराग की फिल्म की कमाई हल्दीराम मिठाई वाले से भी कम, ट्वीट देख भड़की तापसी पन्नू

दोबारा जब रिलीज हुई, तो उसे दर्शकों से अच्छा रिस्पान्स नहीं मिला, इस पर फिल्म समीक्षक रोहित जायसवाल ने लिखा, भारत में दोबारा फिल्म के पहले दिन का कलेक्शन कोलकाता में हल्दीराम मिठाई की दुकान की रोजाना की बिक्री से भी कम है।

New Delhi, Aug 23 : पिछले 2 साल बॉलीवुड के लिये अच्छा नहीं रहा, क्योंकि पहले कोरोना की वजह से थिएटर से ऑडियंस गायब रही, अब हालात सही हो गये हैं, लेकिन बायकॉट के चक्कर में फिल्म इंडस्ट्री को काफी घाटा हो रहा है, हाल ही में आमिर खान के आलोचकों ने उनकी नई फिल्म लाल सिंह चड्ढा के खिलाफ अभियान चलाया, जिससे फिल्म फ्लाप हो गई, अब तापसी पन्नू इस मुहिम का नया शिकार हो रही है, अब तापसी ने आलोचना भरे ट्वीट को लेकर अपने गुस्से का इजहार किया है।

Advertisement

हल्दीराम से भी कम कमाई
दरअसल दोबारा जब रिलीज हुई, तो उसे दर्शकों से अच्छा रिस्पान्स नहीं मिला, इस पर फिल्म समीक्षक रोहित जायसवाल ने लिखा, भारत में दोबारा फिल्म के पहले दिन का कलेक्शन कोलकाता में हल्दीराम मिठाई की दुकान की रोजाना की बिक्री से भी कम है, इसके बाद केआरके ने भी एक ट्वीट किया, जिसमें उन्होने लिखा कि तापसी पन्नू की फिल्म दोबारा पूरे दिन हाउसफुल रही, लेकिन फिर भी वो सिर्फ 8 लाख ही कमा पाई।

Advertisement

फिल्ममेकर ने शेयर किया स्क्रीनशॉट
कुछ देर बाद ही इस ट्वीट के खेल में फिल्ममेकर हंसल मेहता की एंट्री हुई, उन्होने दोनों के ट्वीट के स्क्रीनशॉट को शेयर कर लिखा, दोबारा ने 370 स्क्रीन्स पर 72 लाख के आंकड़े को पार कर लिया है, जो सामान्य से काफी ज्यादा है, ये स्वयं घोषित आलोचक हैं, जो हमें प्रभावित करना चाहते हैं, इंडस्ट्री की ओर से ये राक्षस तैयार किये गये, जो यहीं से पैदा हुए और अब इन्हें ही लात मार रहे हैं।

Advertisement

तापसी ने क्या लिखा
इसके बाद दोबारा की एक्ट्रेस तापसी पन्नू ने ट्वीट किया, उन्होने हंसल मेहता के ट्वीट को रि-ट्वीट कर लिखा, सर झूठ को जितना मर्जी जोर-जोर से बोला जाए, वो सच नहीं बन जाता, ये लोग जिनकी पहचान ही फिल्म की वजह से है, वो ही इंडस्ट्री को खत्म करने में लगे हैं, तो सोचो कितने मूर्ख होंगे, वैसे भी दोबारा इनके दिमाग के लिये थोड़ी कठिन फिल्म है, तो बेचारे क्या कर सकते हैं।

केआरके का पलटवार
इस पर केआरके ने पलटवार करते हुए लिखा, तुम 100 फीसदी सही हो तापसी, आप कितना भी चिल्ला-चिल्लाकर झूठे कलेक्शंस बताओ, लेकिन पब्लिक को पता है कि असली बिजनेस क्या है, पब्लिक को पता है कि आपकी फिल्म डिजास्टर है, ये फिल्म पब्लिक की समझ से बहुत दूर की फिल्म है, इसलिये तो पब्लिक देखने ही नहीं गई, आप खुद ही देखो।