बिहार की इस IPS को लोग देते हैं मॉडलिंग की सलाह, ऑफिस में ही की थी लव मैरिज

पंजाब के गुरदासपुर जिले की रहने वाली नवजोत सिमी ने यूपीएससी से पहले डॉक्टरी की, उन्होने पांचवीं तक गांव के ही स्कूल में पंजाब माध्यम से पढाई की, उनके पिता बैंक में नौकरी करते थे, मां गृहिणी थी।

New Delhi, Aug 24 : यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा देश के सबसे कठिन परीक्षाओं में से एक माना जाता है, इस परीक्षा को पास कर कई युवतियां टैलेंट के साथ-साथ अपनी खूबसूरती की वजह से सोशल मीडिया पर चर्चा में बनी रहती है, सोशल मीडिया पर भी उनकी फैन फॉलोइंग हो जाती है, ऐसा ही एक नाम है आईपीएस अधिकारी डॉ. नवजोत सिमी, बिहार कैडर की आईपीएस नवजोत के इंस्टाग्राम पर 12 लाख से ज्यादा फॉलोवर्स हैं, वो सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती है, उनकी तस्वीरों को खूब पसंद किया जाता है, सोशल मीडिया पर बहुत से यूजर तो उनकी तस्वीरें देखकर उन्हें मॉडलिंग करने की सलाह देते हैं, नवजोत ने यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा 2018 में पास की थी।

Advertisement

पहले की डॉक्टरी
पंजाब के गुरदासपुर जिले की रहने वाली नवजोत ने यूपीएससी से पहले डॉक्टरी की, उन्होने पांचवीं तक गांव के ही स्कूल में पंजाब माध्यम से पढाई की, उनके पिता बैंक में नौकरी करते थे, मां गृहिणी थी, 6ठीं से 12वीं तक उन्होने गुरदासपुर के स्कूल से पढाई की, स्कूल के दिनों में वो डॉक्टर बनकर लोगों की सेवा करना चाहती थी, लेकिन मेडिकल प्रवेश परीक्षा पीएमटी (अब नीट) में रैंक पीछे होने की वजह से उन्हें एमबीबीएस में एडमिशन नहीं मिला, 1 साल ड्रॉप करने के बजाय उन्होने बीडीएस करके डेंटिस्ट बनने का फैसला लिया, पैसों की तंगी की वजह से वो एमडीएस का कोर्स नहीं कर सकी, तब उन्होने कुछ जानकारों की सलाह के बाद यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी शुरु की, जैसे-जैसे सिविल सेवा को जाना, दिलचस्पी बढती गई, फिर उन्होने दिल्ली जाकर कोचिंग करने लगी।

Advertisement

पंजाब में पीसीएस परीक्षा भी पास की
यूपीएससी तैयारी के दौरान ही नवजोत ने पंजाब पीसीएस परीक्षा भी पास की, उन्हें पंजाब में एक्साइज टेक्सेशन ऑफिसर का पद मिला, लेकिन पीसीएस भर्ती का मामला कोर्ट में लटक गया, तो उन्हें यूपीएससी तैयारी का समय मिल गया, वो 2016 में सिविल सेवा परीक्षा में इंटरव्यू तक पहुंची, लेकिन उनका चयन नहीं हो सका, जिसके बाद सिविल सेवा परीक्षा 2017 में आखिरकार फाइनल सलेक्शन हुई, उन्हें 735वीं रैंक मिली, उन्हें बिहार कैडर आवंटित हुआ।

Advertisement

आईएएस से की शादी
नवजोत सिमी ने 2 साल पहले 2020 में पश्चिम बंगाल कैडर के आईएएस अधिकारी तुषार सिंगला से शादी की है, तुषार भी मूल रुप से पंजाब के रहने वाले हैं, वो बरनाला से नाता रखते हैं, उन्होने यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा 2015 में 86वीं रैंक हासिल की थी।