पब्जी से प्यार तक, गेम खेलते-खेलते करीब आये, युवती नैनीताल से एमपी आई, फिर कर ली शादी

रायसेन के पटेल नगर में रहने वाले युवक ने बताया कि करीब ढाई साल पहले पब्जी गेम खेलने के दौरान उत्तराखंड के नैनीताल में पढने वाली शीतल ने उसकी दोस्ती हुई।

New Delhi, Aug 25 : एमपी के रायसेन में शादी का एक दिलचस्प किस्सा सामने आया है, रायसेन जिले के एक युवक को उत्तराखंडे के नैनीताल की युवती से ऑनलाइन गेम पब्जी खेलते-खेलते प्यार हो गया, दोनों का प्यार ऐसा परवान चढा कि दोनों ने शादी कर ली, प्रेम कहानी तब सामने आई, जब युवती के परिजनों ने नैनीताल थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई।

Advertisement

पब्जी खेलने के दौरान प्यार
रायसेन के पटेल नगर में रहने वाले युवक ने बताया कि करीब ढाई साल पहले पब्जी गेम खेलने के दौरान उत्तराखंड के नैनीताल में पढने वाली शीतल ने उसकी दोस्ती हुई, कुछ दिनों बाद ये दोस्ती प्यार में तब्दील हो गई, उसके बाद वो एक-दूसरे का फोन नंबर लेकर चैट करने लगे, फिर वीडियो कॉल पर भी बातें होने लगी।

Advertisement

शादी से पहले एक बार मुलाकात
शादी से पहले युवक शीतल से सिर्फ एक बार ही मिला था, उसके बाद उन्होने 1 महीने पहले भोपाल में शादी कर ली, couple फिर पति-पत्नी की तरह साथ रहने लगे, वहीं शीतल का कहना है कि नैनीताल में बीएससी की पढाई कर रही थी, उसे भी पब्जी का शौक है, गेम खेलते-खेलते योगेश के संपर्क में आई, ढाई साल बातचीत करने के बाद दोनों ने शादी कर ली।

Advertisement

युवती ने घर जाने से किया मना
नैनीताल पुलिस जब रायसेन पहुंची, तो स्थानीय पुलिस की मदद से रायसेन के पटेल नगर में रहने वाले योगेश और शीतल को थाने बुलाया गया, दोनों के बयान लिये गये, इस दौरान थाना प्रभारी ने दोनों को समझाने-बुझाने की कोशिश की, married couple (1) नैनीताल पुलिस युवती को अपने साथ ले जाना चाहती थी, लेकिन शीतल ने जाने से मना कर दिया, उसने कहा कि वो अपने पति के साथ ही रहना चाहती है, वो बालिग है, युवती ने कहा कि उसने अपनी इच्छा से योगेश से शादी की है, उस पर किसी का कोई दबाव नहीं है, इस बात पर नैनीताल पुलिस बिना युवती को लिये ही वापस लौट गई।