कौन है सुधीर सांगवान, कैसे पहुंचा सोनाली फोगाट के करीब? पूरा मामला जानिये

सोनाली की मौत के बाद उनके पीए सुधीर और सुखविंदर सवालों के घेरे में है, 2019 हरियाणा विधानसभा चुनाव में सोनाली फोगाट ने हिसार के आदमपुर सीट से बीजेपी के टिकट पर चुनाव लड़ा था, उसी दौरान सोनाली सुधीर सांगवान और सुखविंदर वासी के संपर्क में आये।

New Delhi, Aug 26 : गोवा पुलिस ने बीजेपी नेता सोनाली फोगाट केस में दो लोगों को गिरफ्तार किया है, उनके खिलाफ मर्डर का केस दर्ज किया गया है, आरोपियों की पहचान सोनाली के मैनेजर/पीए सुधीर सांगवान और उसके दोस्त सुखविंदर वासी के रुप में हुई है, सोनाली 22 अगस्त को गोवा पहुंची थी, तो सांगवान और वासी उनके साथ थे, फोगाट के भाई रिंकू ढाका ने बुधवार को अंजुना पुलिस से शिकायत में दोनों आरोपियों के नाम लिये हैं।

Advertisement

कौन है सुधीर सांगवान और सुखविंदर
सोनाली की मौत के बाद उनके पीए सुधीर और सुखविंदर सवालों के घेरे में है, 2019 हरियाणा विधानसभा चुनाव में सोनाली फोगाट ने हिसार के आदमपुर सीट से बीजेपी के टिकट पर चुनाव लड़ा था, उसी दौरान सोनाली सुधीर सांगवान और सुखविंदर वासी के संपर्क में आये, चुनाव खत्म हुआ तो सुधीर ने सोनाली के पीए के रुप में काम करना शुरु कर दिया, बाद में सुखविंदर भी सोनाली के संपर्क में आ गया, सुधीर सांगवान रोहतक का रहने वाला है, वहीं सुखविंदर भिवानी का रहने वाला है, समय बीतता गया, दोनों ने सोनाली का भरोसा जीत लिया।

Advertisement

परिवार का आरोप
सोनाली के परिवार का आरोप है कि सुधीर ने समय बीतने के साथ सोनाली के पुराने स्टाफ को बाहर कर दिया, सारा कंट्रोल अपने हाथ में ले लिया, परिवार के आरोपों के अनुसार सोनाली की संपत्ति पर सुधीर की नजर थी, sonali sudhir मौत से पहले सोनाली ने फोन कर बताया था कि वो सुधीर के खिलाफ शिकायत दर्ज करेगी, शिकायत में आरोप है कि वो तीन साल से सोनाली से दुष्कर्म कर रहा था, उसका वीडियो बनाकर ब्लैकमेल भी कर रहा था, इतना ही नहीं परिवार सोनाली के फॉर्म हाउस पर हुई चोरी में भी सुधीर को आरोपित बता रहा है।

Advertisement

मिटाये सबूत
परिवार के लोगों का कहना है कि जैसे ही उन्हें खबर मिली कि सोनाली का हार्ट अटैक से निधन हो गया है, sonali brother तो वो सोनाली के फॉर्म हाउस पर पहुंचे, जहां जाकर परिवार ने देखा कि लैपटॉप, कुछ जरुरी दस्तावेज और डीवीआर गायब है, सोनाली के भाई ने कहा कि हमें शक है कि ये काम सुधीर सांगवान के कहने पर शिवम ने सारे सबूत मिटाने का काम किया है।